CM पद की दावेदारी के बीच दीया कुमारी की जेपी नड्डा से मुलाकात, 'जयपुर की बेटी' को मिलेगा सत्ता का ताज!

राजस्थान विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के बाद विधायक दीया कुमारी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है.

नई दिल्ली: राजस्थान विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के बाद विधायक दीया कुमारी ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है. दीया कुमारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा "आज नई दिल्ली में BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा जी से मुलाकात कर विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की प्रचंड विजय की शुभकामनाएं प्रेषित की."

जेपी नड्डा से दीया कुमारी की मुलाकात 

CM की रेस में दीया कुमारी का नाम 

विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करने के बाद राजसमंद सांसद दीया कुमारी ने संसद की सदस्यता से इस्तीफा दिया है. दीया कुमारी ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को अपना इस्तीफा सौंप दिया. ऐसे में चर्चा इस बात की तेज हो चली है कि सूबे का ताज किसे मिलेगा. क्या विधानसभा चुनाव जीते हुए उम्मीदवारों को सीएम और डिप्टी सीएम बनाया जाएगा या कोई गैर विधायक भी CM पद की जिम्मेदारी संभाल सकता है. जयपुर राजघराना से ताल्लुक रखने वाली दीया कुमारी ने जयपुर की विद्याधर नगर सीट से बड़ी जीत हासिल की है. उन्होंने कांग्रेस उम्मीदवार सीताराम अग्रवाल को 71 हजार से भी ज्यादा वोटों से करारी मात दी है. ऐसे में सीएम पद की रेस में तमाम दावेदारों के साथ उनका भी नाम सियासी गलियारों में तेजी से उभर कर सामने आ रहा है. 

जानें दीया कुमारी का कैसा रहा राजनीतिक करियर

राजस्थान के सीएम के रेस में दीया कुमारी का चौंकाने वाला नाम भी सामने आ सकता है. 'जयपुर की बेटी' के नाम से लोगों के बीच काफी लोकप्रिय दीया कुमारी अपनी शाही विरासत और ग्लैमरस लाइफ के लिए जानी जाती है. सियासी गलियारों में चल रही सियासी चर्चाओं के मुताबिक उनका नाम सीएम की रेस में आगे बताया जा रहा है. दीया कुमारी स्वर्गीय ब्रिगेडियर भवानी सिंह और महारानी पद्मिनी देवी की बेटी हैं. वह साल 2013 में सवाई माधोपुर से विधायक चुनी गई थी. दीया कुमारी ने साल 2019 में राजसमंद लोकसभा सीट से बड़े अंतर से चुनाव जीता था. बीजेपी ने दीया कुमारी पर भरोसा जताते हुए विधानसभा के चुनावी मैदान में उतारा. जहां उन्होंने बड़ी जीत हासिल करके अपना नाम चर्चा में ला दिया है.