menu-icon
India Daily

तेलंगाना में सरकार गठन के बाद विभागों का बंटवारा, जानें किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग?

 तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री अनुमुला रेवंत रेड्डी के साथ बारह विधायकों के मंत्री पद की शपथ के बाद आज विभागों का बंटवार कर दिया गया.

auth-image
Edited By: Avinash Kumar Singh
मुख्यमंत्री अनुमुला रेवंत रेड्डी कैबिनेट

हाइलाइट्स

  • तेलंगाना सरकार में विभागों का बंटवार
  • उपमुख्यमंत्री भट्टी विक्रमार्क मल्लू को वित्त, योजना, ऊर्जा विभाग का प्रभार

नई दिल्ली: तेलंगाना के नए मुख्यमंत्री अनुमुला रेवंत रेड्डी के साथ बारह विधायकों के मंत्री पद की शपथ के बाद आज विभागों का बंटवार कर दिया गया. मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी ने अपने पास नगर प्रशासन और शहरी विकास, सामान्य प्रशासन, कानून और व्यवस्था विभागों को रखा है. इसके अलावा मुख्यमंत्री उन मंत्रालयों की जिम्मेदारी भी संभालेंगे, जिसे किसी मंत्री को आवंटित नहीं किया गया है. 

जानें किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग? 

वहीं राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले भट्टी विक्रमार्क मल्लू को वित्त, योजना, ऊर्जा विभाग दिया गया है. कैबिनेट मंत्री दामोदर राजा नरसिम्हा को स्वास्थ्य, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. इसके साथ मंत्री श्रीधर बाबू को सूचना प्रौद्योगिकी, इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार, उद्योग, वाणिज्य मंत्रालय दिया गया था. इसके अलावा नालामाडा उत्तम कुमार रेड्डी को सिंचाई, खाद्य और नागरिक आपूर्ति आवंटित किया गया है. वहीं कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी को सड़क और भवन, जबकि पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी को राजस्व एवं आवास सूचना जनसंपर्क मंत्रालय मिला है. पोन्नम प्रभाकर परिवहन विभाग संभालेंगे. कोंडा सुरेखा को पर्यावरण एवं वन मंत्रालय का प्रभार दिया गया है.पंचायती राज और ग्रामीण विकास, महिला और बाल कल्याण मंत्री की जिम्मेदारी सीताक्का को सौंपी गई है. वहीं तुम्मला नागेश्वर राव को कृषि, सहकारिता और कपड़ा विभाग आवंटित किया गया है. इसके साथ जुपल्ली कृष्ण राव पर्यटन एवं संस्कृति और पुरातत्व मंत्री की जिम्मेदारी दी गयी है.

कांग्रेस ने दर्ज की बड़ी जीत 

कांग्रेस ने तेलंगाना में 119 में से 64 सीटें जीतकर पहली बार पूर्ण बहुमत हासिल किया है. बीते दिनों तेलंगाना में नए मुख्यमंत्री अनुमुला रेवंत रेड्डी ने शपथ ली थी. रेवंत रेड्डी तेलंगाना राज्य के पहले कांग्रेसी मुख्यमंत्री बने थे. कांग्रेस विधायक भट्टी विक्रमार्क मल्लू ने भी साल 2014 में बने राज्य के उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.