menu-icon
India Daily

दिशा सालियान मौत मिस्ट्री खत्म? क्लोजर रिपोर्ट में डीप्रेशन-पैसों की हेराफेरी का जिक्र

Disha Salian Case: मुंबई पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट में दिशा सालियान की मौत को आत्महत्या बताया गया है, जिसमें उनके पिता द्वारा पैसों में गड़बड़ी समेत कई कारणों से डिप्रेशन का जिक्र किया गया है.

auth-image
Edited By: Ritu Sharma
Disha Salian Case
Courtesy: Social Media

Disha Salian Case: दिशा सालियान की मौत को लेकर मुंबई पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट में इसे आत्महत्या करार दिया गया है. रिपोर्ट के अनुसार, वह डिप्रेशन जैसे बीमारी से जूझ रही थीं, जिसमें उनके पिता द्वारा आर्थिक दुरुपयोग, असफल प्रोजेक्ट और दोस्तों के साथ गलतफहमी जैसे कारण सामने आए हैं.

क्या कहती है पुलिस रिपोर्ट?

बता दें कि दिशा सालियान, जो सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर थीं, 8 जून 2020 को मुंबई के मलाड में एक इमारत की 12वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में मुंबई पुलिस ने 4 फरवरी 2021 को क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की थी. जांच के दौरान, पुलिस ने दिशा के दोस्तों और अन्य गवाहों के बयान दर्ज किए. जांच में सामने आया कि वह कामयाबी न मिलने, पारिवारिक समस्याओं और दोस्तों से बढ़ती दूरियों के कारण मानसिक दबाव में थीं.

राजनीतिक विवाद और एसआईटी की जांच

वहीं दिशा की मौत के बाद यह मामला राजनीतिक विवाद का मुद्दा बन गया था. इसे लेकर कई साजिश के सिद्धांत भी सामने आए. मामले की गंभीरता को देखते हुए, मुंबई पुलिस ने विशेष जांच दल (SIT) गठित किया, हालांकि SIT की रिपोर्ट अभी तक सार्वजनिक नहीं हुई है.

इसके अलावा, दिशा सालियान के पिता सतीश सालियान ने हाल ही में बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर कर इस केस की दुबारा जांच की मांग की है. उन्होंने शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के खिलाफ FIR दर्ज कराने और मामले को CBI को सौंपने का अनुरोध किया है.