menu-icon
India Daily

किम जोंग उन या जॉर्ज सोरोस के साथ डिनर? जयशंकर ने दिया ऐसा जवाब, बजने लगी तालियां

External Affairs Minister Dr. S. Jaishankar: भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपने तीखे हास्य का परिचय दिया है. जब एक रिपोर्टर ने उनसे पूछा कि मैं आपको दो विकल्प दे रहा हूं. जिसका विदेश मंत्री ने ऐसा जवाब दिया कि वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे. जानिए उन्होंने इस अंदाज में क्या कहा, पढ़े पूरी खबर.

External Affairs Minister Dr. S. Jaishankar
Courtesy: Social Media

External Affairs Minister Dr. S. Jaishankar: अपने तीखे जवाबों के लिए मशहूर भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने हाल ही में एक बातचीत के दौरान एक बार फिर अपने तीखे हास्य का प्रदर्शन किया.जब रिपोर्टर ने उनसे कहा, "मैं आपको दो विकल्प देना चाहता हूँ और आपको किसी एक को चुनना है, लेकिन जीतने पर कुछ नहीं दिया मिलेगा.उन्होंने पहला सवाल पूछा कि आप किस व्यक्ति के साथ डिनर करना चाहेंगे- किम जोंग उन या जॉर्ज सोरोस?"

पहले भी दिया था तीखा जवाब 

रिपोर्टर के एक सवाल के पर विदेश मंत्री ने हल्के-फुल्के अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि यह नवरात्रि है, और मैं उपवास कर रहा हूं।' यह बातचीत जयशंकर की पिछली बातचीत के जैसी ही थी. जिसमें उन्होंने कठिन सवालों का बड़ी चतुराई से जवाब दिया था. एक उदाहरण में, जब पूछा गया कि क्या भारत और अमेरिका के बीच संबंध सबसे ज्यादा अस्थिर और सबसे खराब स्थिति में बदमाशी वाले थे, तो जयशंकर ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया था और कहा था 'तो आप मुझ पर अमेरिका को धमकाने का आरोप लगा रहे हैं?' फिर उन्होंने उन दोनों के बीच संबंधों के विकास की एक विचारशील व्याख्या दी? ये सुनकर लोगों ने खूब तालियां बजाई.

दरअसल, यह पहली बार नहीं था जब विदेश मंत्री ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया हो. इससे पहले भी उन्होंने भारतीय लोकतंत्र और वर्ष 2023 में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर सवाल उठाने वाले जॉर्ज सोरोस पर कहा था, ‘अभी भी ऐसे लोग हैं जो मानते हैं कि उनके विचारों को बाकी सब चीजों पर प्राथमिकता दी जानी चाहिए।’ उन्होंने सोरोस के नागरिकता छीनने संबंधी पिछले बयानों को बेतुका बताते हुए खारिज कर दिया था .