लोकसभा में केंद्रीय बजट 2024 पर चर्ची जारी है. इस दौरान हमीरपुर से बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर ने सदन में कुछ ऐसा कह दिया है जिससे सियासी गलियारों में बवाल हो शुरू हो गया है. विपक्ष द्वारा कास्ट सेंसर की मांग के जवाब में सांसद अनुराग ठाकुर ने बिना किसी का नाम लिए कहा, 'जिनकी खुद की जाति का पता नहीं, वो जातीय गणना की मांग कर रहे हैं..' बीजेपी सांसद के इस बयान पर अब दिग्विजय सिंह ने नाराजगी जताई है. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी का भी जिक्र किया.
दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी का जिक्र इसलिए भी किया क्योंकि बीते मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट से अनुराग ठाकुर की इस स्पीच को शेयर किया गया था, जहां सांसद की तारीफ की गई थी. वीडियो के कैप्शन में लिखा था, 'यह भाषण मेरे युवा और ऊर्जावान सहयोग अनुराग ठाकुर ने दिया है, जिसे जरूर सुनना चाहिए'.
अनुराग ठाकुर के इस बयान पर मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने हमला करते हुए कहा, 'ये बदतमीजी है...मुझे उनसे ऐसी उम्मीद नहीं थी, न ही प्रधानमंत्री से ऐसी उम्मीद थी कि वह इस बयान को सपोर्ट करेंगे.
#WATCH | Delhi: On BJP MP Anurag Thakur's remarks in the Lok Sabha, Congress MP Digvijaya Singh says, "...'Badtameezi hai', this was not expected of him and it was not expected of PM to support him" pic.twitter.com/IUcXThXXsu
— ANI (@ANI) July 31, 2024
This speech by my young and energetic colleague, Shri @ianuragthakur is a must hear. A perfect mix of facts and humour, exposing the dirty politics of the INDI Alliance. https://t.co/4utsqNeJqp
— Narendra Modi (@narendramodi) July 30, 2024
खबरों के मुताबिक संसद में अनुराग ठाकुर के इस बयान से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आहत हुए हैं और उन्होंने इसको अपमान करार देते हुए कहा, 'जितना बेइज्जत करना है, कर लें, ऐसी कोई भी बयान नहीं जो उन्हें जाति जनगणना की मांग उठाने से डिगा सके, वे इसकी मांग करते रहेंगे'. इस दौरान राहुल गांधी ने दावा किया है कि उनकी पार्टी पूरी ताकत के साथ जाति जनगणना को सदन में पास करा कर दिखाएंगे.