menu-icon
India Daily

'बदतमीजी है...पीएम मोदी से उम्मीद नहीं थी,' अनुराग ठाकुर ने दिया ऐसा बयान कि भड़क गए दिग्विजय सिंह

संसद सत्र के सातवें दिन अग्निवीर और जातिगत जनगणना पर भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर द्वारा सदन में दिए गए बयान को लेकर अब सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. जाति जनगणना वाले बयान पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी सांसद से ऐसी उम्मीद नहीं थी और न ही प्रधानमंत्री मोदी से उम्मीद थी की वे इस बात का समर्थन करेंगे.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Digvijaya Singh
Courtesy: Social Media

लोकसभा में केंद्रीय बजट 2024 पर चर्ची जारी है. इस दौरान हमीरपुर से बीजेपी के सांसद अनुराग ठाकुर ने सदन में कुछ ऐसा कह दिया है जिससे सियासी गलियारों में बवाल हो शुरू हो गया है. विपक्ष द्वारा कास्ट सेंसर की मांग के जवाब में सांसद अनुराग ठाकुर ने बिना किसी का नाम लिए कहा, 'जिनकी खुद की जाति का पता नहीं, वो जातीय गणना की मांग कर रहे हैं..' बीजेपी सांसद के इस बयान पर अब दिग्विजय सिंह ने नाराजगी जताई है. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी का भी जिक्र किया. 

दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी का जिक्र इसलिए भी किया क्योंकि बीते मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया अकाउंट से अनुराग ठाकुर की इस स्पीच को शेयर किया गया था, जहां सांसद की तारीफ की गई थी. वीडियो के कैप्शन में लिखा था, 'यह भाषण मेरे युवा और ऊर्जावान सहयोग अनुराग ठाकुर ने दिया है, जिसे जरूर सुनना चाहिए'.

'बदतमीजी है...मुझे उनसे ऐसी उम्मीद नहीं थी..'

अनुराग ठाकुर के इस बयान पर मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने हमला करते हुए कहा, 'ये बदतमीजी है...मुझे उनसे ऐसी उम्मीद नहीं थी, न ही प्रधानमंत्री से ऐसी उम्मीद थी कि वह इस बयान को सपोर्ट करेंगे.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्वीट

'जितना बेइज्जत करना है, कर लें...'

खबरों के मुताबिक संसद में अनुराग ठाकुर के इस बयान से नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आहत हुए हैं और उन्होंने इसको अपमान करार देते हुए कहा, 'जितना बेइज्जत करना है, कर लें, ऐसी कोई भी बयान नहीं जो उन्हें जाति जनगणना की मांग उठाने से डिगा सके, वे इसकी मांग करते रहेंगे'. इस दौरान राहुल गांधी ने दावा किया है कि उनकी पार्टी पूरी ताकत के साथ जाति जनगणना को सदन में पास करा कर दिखाएंगे.