'नई शिक्षा नीति के खिलाफ राज्यों को भड़का रहे हैं स्टालिन', तमिलनाडु के CM पर क्यों भड़क गए धमेंद्र प्रधान
Dharmendra Pradhan on MK Stalin: शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन पर नई शिक्षा नीति के खिलाफ राज्यों को एक दूसरे के खिलाफ भड़काने का आरोप लगाया है.
Dharmendra Pradhan on MK Stalin: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन पर नई शिक्षा नीति के कार्यान्वयन न होने को लेकर राज्यों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करने की कोशिश करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि न्यू एजुकेशन पॉलिसी को लेकर एम के स्टालिन राज्यों को भड़का रहे हैं. वो नहीं चाहते कि राज्य नई शिक्षा नीति सही तरीके से लागू की जाए.
स्टालिन के बयान जिसमें उन्होंने कहा था नई शिक्षा नीति न लागू करने वाले राज्यों को केंद्र समग्र शिक्षा योजना के तहत धनराशि देने से इनकार कर रही है पर पलटवार करते हुए शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान ने उन पर आरोप लगाया.
धर्मेंद्र प्रधान ने स्टालिन से पूछा सवाल?
धमेंद्र प्रधान ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा- लोकतंत्र में राज्यों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा हमेशा स्वागत योग्य होती है. हालाँकि, अपनी बात मनवाने के लिए राज्यों को एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा करना संविधान की भावना और एकीकृत भारत के मूल्य के खिलाफ है. नई शिक्षा नीति 2020 को व्यापक परामर्श के माध्यम से तैयार किया गया था.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने न्यूजपेपर की कटिंग शेयर करते हुए एक्स पर लिखा- "NEP के आगे झुकने से इनकार करने वाले सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले राज्यों को धनराशि देने से इनकार करना, जबकि उद्देश्यों को पूरा नहीं करने वालों को उदारतापूर्वक पुरस्कृत करना, क्या इस तरह से केंद्र की भाजपा सरकार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समानता को बढ़ावा देने की योजना बना रही है? मैं इसका फैसला हमारे देश और हमारे लोगों के विवेक पर छोड़ता हूं."