Year Ender 2024 Year Ender Sports 2024

भू कानून को लेकर धामी सरकार का एक्शन, जब्त की बाहुबली राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह की जमीन

Raja Bhaiya Wife Land Seized: यूपी के प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की पत्नी पर उत्तराखंड सरकार ने चाबुक चलाई है. बता दें की उनकी जमीन को उत्तराखंड सरकार ने सीज कर लिया है. यह कार्रवाई नैनीताल में हुई है. विधायक की पत्नी ने कैंची धाम में इस जमीन को खेती के मकसद से खरीदा था.

Social Media
Babli Rautela

Raja Bhaiya Wife Land Seized: उत्तराखंड सरकार के कृषि भूमि को 'बाहरी लोगों' के अधिग्रहण से बचाने के लिए एक सख्त कानून पर विचार किया है. जिसके बाद नैनीताल के जिला प्रशासन ने उत्तर प्रदेश के राजनेता रघुराज प्रताप सिंह, जिन्हें राजा भैया के नाम से भी जाना जाता है, की पत्नी भानवी सिंह की आधा हेक्टेयर (27.5 नाली) से अधिक भूमि जब्त कर ली है.

कैंची धाम उपखंड के सिल्टोना गांव में यह भूमि 2006 में कृषि उद्देश्यों के लिए खरीदी गई थी, लेकिन तब से कोई कृषि गतिविधि नहीं हुई है. जांच के बाद, राजस्व विभाग ने संपत्ति जब्त करने की कार्यवाही शुरू की. आयुक्त की अदालत और राजस्व बोर्ड में कार्रवाई को चुनौती देने के बावजूद, सिंह की अपील खारिज कर दी गई.

जब्त हुई राजा भैया की पत्नी की जमीन 

राजस्व विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तराखंड कानून के मुताबिक कृषि के लिए खरीदी गई भूमि का उपयोग दो साल के भीतर उसी उद्देश्य के लिए किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, 'हमारे सर्वेक्षणों से पता चला है कि 2006 से भूमि पर कोई कृषि गतिविधि नहीं हुई है, जिसके कारण हमें संपत्ति को सरकार को सौंपने की प्रक्रिया शुरू करनी पड़ी.' सूत्रों के अनुसार, सिंह ने अतिक्रमण को रोकने के लिए जमीन पर कांटेदार तार की बाड़ लगाई थी, लेकिन खेती की कमी के बाद उन्हें नोटिस भेजा गया.

कमिश्नर कोर्ट और राजस्व बोर्ड में अपनी अपील हारने के बाद, राज्य ने औपचारिक रूप से जमीन पर कब्जा कर लिया. कैंची धाम के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट ने पुष्टि की कि जमीन अब सरकारी नियंत्रण में है और बाड़ हटा दी गई है.

कितनी है इस जमीन की कीमत

SDM ने मीडिया को बताया कि, 'यह संपत्ति 2006 में एक स्थानीय ग्रामीण से खरीदी गई थी, लेकिन इसने उत्तराखंड अधिनियम की धारा 154 (4) (3) का उल्लंघन किया, जिसके तहत दो साल के भीतर जमीन का इस्तेमाल उसके स्वीकृत उद्देश्य के लिए किया जाना चाहिए. ZALR अधिनियम की धारा 167 के तहत अब जमीन राज्य के अधीन आ गई है.' बेतालघाट ब्लॉक में इस संपत्ति की कीमत बाजार दरों के अनुसार ₹14 करोड़ से ₹15 करोड़ के बीच होने का अनुमान है.

यूपी के 'बाहुबली' विधायक के तौर पर मशहूर राजा भैया यूपी के प्रतापगढ़ जिले की कुंडा विधानसभा सीट से विधायक हैं और दशकों से कई विवादों में घिरे रहे हैं. बता दें की वैवाहिक कलह के चलते उनकी पत्नी अपने चार बच्चों के साथ दिल्ली में अलग रहती हैं.