Champions Trophy 2025

Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस विश्व आर्थिक मंच में भाग लेने के लिए दावोस रवाना

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित होने वाले विश्व आर्थिक मंच (WEF) में भाग लेने के लिए रवाना हो गए हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से रविवार को जारी बयान में यह जानकारी दी गई.

Social Media

Devendra Fadnavis: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित होने वाले विश्व आर्थिक मंच (WEF) में भाग लेने के लिए रवाना हो गए हैं. मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से रविवार को जारी बयान में यह जानकारी दी गई.

मुख्यमंत्री फडणवीस रविवार रात दावोस के लिए रवाना हुए और सोमवार से शुरू हो रहे पांच दिवसीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस दौरान वह विभिन्न क्षेत्रों जैसे डेटा सेंटर, ऑटोमोबाइल, सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रिक वाहन, इलेक्ट्रॉनिक्स, इस्पात, खाद्य प्रसंस्करण, कपड़ा, फार्मा, बुनियादी ढांचा आदि के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर कर सकते हैं.

महाराष्ट्र की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने की दिशा

बयान में कहा गया कि फडणवीस का मुख्य ध्यान महाराष्ट्र को एक हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को प्राप्त करने और राज्य में रोजगार सृजन पर रहेगा. मुख्यमंत्री के अनुसार, इस सम्मेलन का उद्देश्य महाराष्ट्र के विकास को एक नई दिशा देना है और राज्य के विभिन्न उद्योगों को वैश्विक मंच पर प्रोत्साहित करना है.

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने पहले कार्यकाल में तीन बार विश्व आर्थिक मंच में भाग लिया था. उनके नेतृत्व में महाराष्ट्र ने कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं और राज्य के लिए वैश्विक निवेश आकर्षित करने की दिशा में काम किया है.

वैश्विक मंच पर पहचान मिलने की उम्मीद

मुख्यमंत्री फडणवीस की दावोस यात्रा से महाराष्ट्र को वैश्विक मंच पर और अधिक पहचान मिलने की उम्मीद है. यह यात्रा राज्य के उद्योगों के विकास और रोजगार सृजन के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है.

(इस खबर को इंडिया डेली लाइव की टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की हुई है)