menu-icon
India Daily

'विदेशों में जाकर शादी करने का ट्रेंड...', Mann Ki Baat में पीएम मोदी ने पूछा- ये जरूरी है क्या?

पीएम मोदी ने कहा कि कुछ व्यापारिक संगठनों का अनुमान है कि इस शादी के सीजन में करीब 5 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हो सकता है. आप सभी को शादियों की खरीदारी करते समय भारत में बने उत्पादों को ही महत्व देना चाहिए.

auth-image
Edited By:
'विदेशों में जाकर शादी करने का ट्रेंड...', Mann Ki Baat में पीएम मोदी ने पूछा- ये जरूरी है क्या?

Destination wedding Trend by going abroad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में डेस्टिनेशन वेडिंग को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि वे कुछ बड़े परिवारों द्वारा विदेश में शादियां आयोजित करने की प्रवृत्ति से परेशान हैं. उन्होंने ऐसे लोगों से देश में ऐसे समारोह आयोजित करने का आग्रह किया ताकि देश का पैसा देश से बाहर न जाए.

पीएम मोदी ने कहा कि शादियों के लिए खरीदारी करते समय लोगों को केवल भारत में बने उत्पादों को महत्व देना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि अब शादी का सीजन भी शुरू हो गया है. कुछ व्यापारिक संगठनों का अनुमान है कि इस शादी के सीजन में करीब 5 लाख करोड़ रुपये का कारोबार हो सकता है. आप सभी को शादियों की खरीदारी करते समय भारत में बने उत्पादों को ही महत्व देना चाहिए.

बोले- ये बात मुझे लंबे समय से बार-बार परेशान कर रही है

पीएम मोदी ने कहा कि हां, जब से शादी की बात सामने आई है, एक बात मुझे काफी समय से बार-बार परेशान कर रही है और अगर मैं अपने दिल का दर्द अपने परिवार वालों को नहीं बताऊंगा तो और किसको बताऊंगा. जरा सोचिए... आजकल कुछ परिवारों द्वारा विदेश जाकर शादियां करने का नया माहौल बनाया जा रहा है। क्या यह बिल्कुल जरूरी है?

destination wedding Trend by going abroad PM Modi asked in Mann Ki Baat is this necessary

पीएम मोदी बोले- भारत की मिट्टी में, भारत के लोगों के बीच…

पीएम मोदी ने कहा कि भारत की मिट्टी में, भारत के लोगों के बीच अगर हम शादी ब्याह मनाएं, तो देश का पैसा, देश में रहेगा. देश के लोगों को आपकी शादी में कुछ न कुछ सेवा करने का अवसर मिलेगा. छोटे-छोटे गरीब लोग भी अपने बच्चों को आपकी शादी की बातें बताएंगे. 

पीएम मोदी ने पूछा कि क्या आप 'वोकल फॉर लोकल' के इस मिशन का विस्तार कर सकते हैं? हम अपने देश में ऐसे विवाह समारोह क्यों नहीं आयोजित करते हैं? उन्होंने ये भी कहा कि संभव है कि जिस तरह की व्यवस्था आप चाहते हैं वह आज न हो, लेकिन अगर हम ऐसे आयोजन करेंगे तो व्यवस्थाएं भी विकसित होंगी. यह बहुत बड़े परिवारों से जुड़ा विषय है. मुझे उम्मीद है कि मेरी यह पीड़ा उन बड़े परिवारों तक जरूर पहुंचेगी.

कोई भी ताकत देश को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने यह भी कहा कि जब बड़े पैमाने पर लोग राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारी लेते हैं, तो दुनिया की कोई भी ताकत उस देश को आगे बढ़ने से नहीं रोक सकती. उन्होंने कहा कि आज भारत में यह स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि अनेक परिवर्तनों का नेतृत्व देश की 140 करोड़ जनता कर रही है.

पीएम मोदी ने कहा कि इसका प्रत्यक्ष उदाहरण हमने इस त्योहारी सीजन में देखा है। पिछले महीने 'मन की बात' में मैंने 'वोकल फॉर लोकल' यानी स्थानीय उत्पाद खरीदने पर जोर दिया था. पिछले कुछ दिनों के अंदर ही 4 लाख रुपये से ज्यादा का कारोबार हुआ है. दिवाली, भैया दूज और छठ पर देश में करोड़ों का कारोबार हुआ है. पीएम मोदी ने कहा कि और इस दौरान लोगों में मेड इन इंडिया उत्पाद खरीदने को लेकर जबरदस्त उत्साह देखा गया.

बोले- बच्चे भी देखने लगे हैं, सामान पर मेड इन इंडिया लिखा है या नहीं

पीएम मोदी ने कहा कि अब हमारे बच्चे भी दुकान पर कुछ भी खरीदते समय यह देखने लगे हैं कि उस पर मेड इन इंडिया लिखा है या नहीं. इतना ही नहीं, आजकल लोग ऑनलाइन सामान खरीदते समय मूल देश की जांच करना नहीं भूलते. पीएम मोदी ने कहा कि जैसे 'स्वच्छ भारत अभियान' की सफलता ही प्रेरणा बन रही है, वैसे ही 'वोकल फॉर लोकल' की सफलता 'विकसित भारत-समृद्ध भारत' के द्वार खोल रही है.

उन्होंने कहा कि वोकल फॉर लोकल का ये अभियान पूरे देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करता है. वोकल फॉर लोकल अभियान रोजगार की गारंटी है. ये विकास की गारंटी है, ये देश के संतुलित विकास की गारंटी है. 

पीएम मोदी ने कहा कि यह लगातार दूसरा साल है जब दीपावली के मौके पर नकद भुगतान के जरिए कुछ सामान खरीदने का चलन धीरे-धीरे कम हो रहा है. "मतलब, लोग अब ज्यादा से ज्यादा डिजिटल पेमेंट कर रहे हैं. आप एक काम और कर सकते हैं. आप खुद तय करें कि एक महीने तक आप सिर्फ यूपीआई या किसी डिजिटल माध्यम से ही पेमेंट करेंगे, कैश से नहीं.