menu-icon
India Daily

जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के फैसले पर भड़के डिप्टी सीएम फडणवीस, Porsche कार एक्सिडेंट पर जानें क्या-क्या बोले

फडणवीस ने कहा कि आरोपी 17 साल और 8 महीने का है. निर्भया मामले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 16 साल से अधिक उम्र के किसी भी व्यक्ति को जो जघन्य अपराध में शामिल है, उसे व्यस्क माना जाना चाहिए.

auth-image
Edited By: India Daily Live
devendra fadnavis
Courtesy: social media

पुणे के कल्याणीनगर में अपनी पॉर्शे कार से दो बाइक सवार लोगों की हत्या करने वाले नाबालिग के मामले में महाराष्ट्र की सियासत गरमा गई है. डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस मामले में जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के फैसले पर हैरानी जताई है. उन्होंने कहा कि नाबालिग आरोपी को इतनी कम सजा देना बेहद हैरान करने वाला है. डिप्टी सीएम ने कहा कि आरोपी भले ही नाबालिग है लेकिन अपराध की गंभीरता को देखते हुए उसे दी गई सजा नाकाफी है. उन्होंने कहा कि जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड इस तरह का आदेश कैसे पारित कर सकता है?

लोगों में आक्रोश, आरोपी को व्यस्क माना जाए

फडणवीस ने कहा कि हमने जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के फैसले के खिलाफ जिला अदालत में अपील की है. इस मामले को लेकर लोगों में गुस्सा है. मैंने मामले में अब तक हुई जांच का संज्ञान लिया है. उन्होंने कहा कि आरोपी नाबालिग 17 साल और 8 महीने का है. निर्भया मामले का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि 16 साल से अधिक उम्र के किसी भी व्यक्ति को जो जघन्य अपराध में शामिल है, उसे व्यस्क माना जाना चाहिए.

आरोपी रियल एस्टेट डेवलपर का बेटा
नाबालिग आरोपी पुणे के एक जाने माने रियल एस्टेट डेवलपर का बेटा है. हादसे से पहले उसने अपने साथियों के साथ बार में जाकर शराब पी थी. पुलिस ने बार के मालिक को भी गिरफ्तार किया है जिसने नाबालिगों को शराब पीने की अनुमति दी थी.

जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड का क्या था आदेश
आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार किया गया था लेकिन हादसे के 15 घंटों के भीतर ही उसे जमानत दे दी गई. जुवेनाइल बोर्ड ने आरोपी को जमानत देते हुए कहा कि वह आरटीओ जाकर यातायात के नियम पढ़े और 15 दिन के भीतर उनके समक्ष हाजिर हो और इसके बाद वह सड़क हादसे और उसके समाधान के विषय पर 300 शब्दों का निबंध लिखेगा. जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के इस आदेश पर जनता में आक्रोश है.

अपनी पोर्शे कार से कर दी दो लोगों की हत्या
बता दें कि रविवार तड़के एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़के ने अपनी पोर्शे कार से बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी थी जिसमें दोनों की मौत हो गई थी. पुलिस ने दावा किया था कि नाबालिग शराब के नशे में था. रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार तड़के कुछ दोस्त पार्टी करके मोटरसाइकिल पर लौट रहे थे तभी तेज रफ्तार पोर्शे कार ने कल्याणी नगर चौराहे पर उनमें से एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें मोटरसाइकिल सवार अनीस अवधिया और अश्विनी कोस्टा की मौत हो गई. दोनों की उम्र 24 साल थी. दोनों मृतक आईटी प्रोफेशनल थे और मध्य प्रदेश के रहने वाले थे.