menu-icon
India Daily

दिल्ली-NCR में घने कोहरे का कहर, विजिविलिटी हुई जीरो, 100 से ज्यादा विमानों ने देरी से भरी उड़ान

दिल्ली-NCR में सर्दियां अपने चरम पर है. घने कोहरे ने इस शहर को घेर लिया है. शुक्रवार को कोहरे की तीव्रता इतनी अधिक हो गई है कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा विमानों ने देरी से उड़ान भरी.

auth-image
Edited By: Garima Singh
igi airport
Courtesy: x

Delhi-NCR: दिल्ली-NCR में सर्दियां अपने चरम पर है. घने कोहरे ने शहर को घेर लिया है. शुक्रवार को कोहरे की तीव्रता इतनी अधिक हो गई है कि इंदिरा गांधी इंटरनेशनल (IGI) एयरपोर्ट पर 100 से ज्यादा विमानों ने देरी से उड़ान भरी.

इस दौरान एयरपोर्ट पर यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. दिल्ली के कुछ इलाकों में विजिबिलिटी शून्य हो गई है. जिसके चलते उड़ानों और सड़क यातायात दोनों पर असर पड़ा है. 

एयरपोर्ट पर उड़ानों में देरी

कम विजिबिलिटी के कारण IGI एयरपोर्ट पर कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें प्रभावित हुई हैं. कुछ उड़ानों में देरी हो रही है, जबकि कुछ को रद्द भी करना पड़ा है. एयरलाइंस ने यात्रियों को सुझाव दिया है कि वे अपनी यात्रा से पहले उड़ानों की स्थिति जांच लें. 

सड़क यातायात पर भी पड़ा असर

घने कोहरे की वजह से सड़क यातायात भी बाधित हो गया है. गाड़ियों की रफ्तार कम हो गई है. ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों को हेडलाइट्स का उपयोग करने और धीमी गति में गाड़ी चलाने की सलाह दी है.

मौसम विभाग ने दी चेतावनी

मौसम विभाग ने आगामी दिनों में कोहरे की स्थिति और गंभीर होने की संभावना जताई है. उन्होंने कहा है कि उत्तर भारत में अगले 48 घंटों तक कोहरे का प्रभाव बना रह सकता है. इसके साथ ही ठंड और बढ़ने की संभावना भी व्यक्त की गई है.

प्रतिदिन1,300 उड़ानों का परिचालन करता है IGI एयरपोर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि आईजीआई हवाई अड्डे पर बहुत घना कोहरा छाया रहा और दृश्यता जीरो मीटर दर्ज की गई. विभाग ने बताया कि सभी रनवे सीएटी-तृतीय मानकों के तहत काम कर रहे हैं, जो कम दृश्यता की स्थिति में भी विमानों को उड़ान भरने की अनुमति देता है. बता दें IGI एयरपोर्ट  प्रतिदिन लगभग 1,300 उड़ानों का परिचालन करता है.