बंगाल में डेंगू मचा रहा कहर, अधीर रंजन चौधरी ने बोला हमला- 'ममता मेड और गवर्नमेंट स्पॉन्सर डेंगू....'
West Bengal Dengue: पश्चिम बंगाल में डेंगू के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. डेंगू के चलते 38 हजार मामले सामने आ चुके हैं और 30 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में डेंगू के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. राज्य में तेजी से पैर पसार रहे डेंगू के चलते 38 हजार मामले सामने आ चुके हैं और 30 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. ऐसे में इस मामले को लेकर सियासत तेज हो चली है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मच्छरदानी लगाकर किया प्रदर्शन
राज्य में फैल रहे डेंगू को लेकर कांग्रेस ने ममता सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. भवानीपुर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मच्छरदानी लगाकर राज्य सरकार के खिलाफ अपने आक्रोश का इजहार करते हुए ममता सरकार को घेरा. वहीं मुर्शिदाबाद से कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बंगाल में फैले डेंगू को लेकर सीएम ममता बनर्जी पर करारा हमला बोला है.
'ममता मेड और गवर्नमेंट स्पॉन्सर डेंगू'
सांसद अधीर रंजन चौधरी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि "ये डेंगू ममता मेड डेंगू है, गवर्नमेंट स्पॉन्सर डेंगू है. बंगाल के लोग भगवान के भरोसे जी रहे हैं, हम कुछ नहीं कर सकते हैं. गांव के अस्पतालों में डेंगू से कई लोगों की मृत्यु हो रही है. बंगाल में डेंगू ने महामारी का रूप ले लिया. डेंगू से होने वाली मृत्यु के कारण को भी छुपाया जाता है. इसकी जिम्मेदारी ममता सरकार को लेनी होगी."
"बंगाल में एक लाख कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द"
पश्चिम बंगाल में डेंगू के विकराल रूप को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है. बंगाल सरकार ने डेंगू के मामलों को देखते हुए करीब एक लाख कर्मचारियों की छुट्टियां अगले आदेश तक के लिए रद्द कर दी हैं. ये सभी कर्मचारी स्वास्थ्य, पीएचई, पीडब्ल्यूडी, अर्बन डेवलपमेंट और पंचायत विभाग से जुड़े हैं. इसके साथ ही डेंगू को लेकर जरूरी प्रोटोकॉल जारी कर दिया है.
यह भी पढ़ें: 22 जनवरी को PM मोदी के हाथों होगी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, जानें कैसी चल रही मंदिर निर्माण की तैयारी