menu-icon
India Daily

Haryana Election Result 2024: जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र तो हरियाणा में तंत्र की जीत, चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस ने लगाया आरोप

Haryana Election Result 2024: हरियाणा के इतिहास में पहली बार किसी पार्टी ने हैट्रिक लगाई है . बीजेपी तीसरी बार राज्य में सरकार बनाने जा रही है . 10 साल बाद वापसी की उम्मीद कर रही कांग्रेस को झटका लगा है . इस चुनाव परिणाम के बाद आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गए हैं .

Haryana Election Result 2024
Courtesy: Social Media

Haryana Election Result 2024: आज हरियाणा और जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो गए हैं. हरियाणा के इतिहास में पहली बार किसी पार्टी ने हैट्रिक मारा है. बीजेपी तीसरी बार राज्य में सरकार बनाने जा रही है. वही 10 साल बाद वापसी की आस लगाए कांग्रेस को झटका लगा है. इस चुनाव परिणाम के बाद आरोप प्रत्यारोप भी शुरू हो गई हैं. कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव आयोग पर आरोप लगाया. इस दौरान उन्होंने कहा  ये लोकतंत्र की नहीं तंत्र की जीत है. 

हरियाणा परिणाम के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा और जयराम रमेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर EC पर आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हरियाणा के नतीजे बहुत अप्रत्याशित हैं, इसको हम नहीं मानते है. उन्होंने कहा कि कई जिलों से गंभीर शिकायत सामने आई है. उन्होंने कहा हरियाणा में बीजेपी की ये लोकतंत्र की नहीं तंत्र की जीत है, हम इसे स्वीकार नहीं करते है. 

चुनाव आयोग में दर्ज कराएंगे शिकायत 

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि हम एक या दो दिन में चुनाव आयोग के पास जाएंगे और औपचारिक शिकायत भी दर्ज कराएंगे. बीजेपी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा स्थानीय अधिकारियों पर दबाव बनाया गया. उन्होंने आगे कहा कई ऐसी भी सीटें थी जहां हम हार ही नहीं सकते, लेकिन हार गए. ये नतीजे हमारे भावनाओं के खिलाफ हैं. 

जम्मू-कश्मीर ने स्पष्ट जनादेश 

वही जम्मू-कश्मीर को लेकर कहा, ये स्पष्ट जनादेश है. हम उसे राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए मेहनत करेंगे और साझा न्यूनतम कार्यक्रम तैयार होगा. उन्होंने आगे कहा कि हरियाणा के मामले में मैं पूरी दोपहर चुनाव आयोग के संपर्क में रहा. हमें तीन जिलों में मतगणना को लेकर गंभीर शिकायतें हैं. यह जानकारी जुटाई जाएगी. हम कल या परसों समय मांगेंगे. हरियाणा में नतीजे पूरी तरह से अप्रत्याशित, आश्चर्यजनक और विरोधाभासी हैं. यह जमीनी हकीकत के विपरीत है.