फॉर्च्यूनर और 1 करोड़ की मांग, वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर का हुआ दहेज उत्पीड़न?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बूरा ने कोर्ट में खर्चे और तलाक का केस दायर किया है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. स्वीटी बूरा और दीपक हुड्डा, दोनों ही अपने-अपने खेल में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं. स्वीटी बूरा को हाल ही में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया था, जबकि साल 2020 में दीपक हुड्डा को यह पुरस्कार मिला था.

Social Media

हरियाणा की वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर स्वीटी बूरा और भारतीय कबड्डी टीम के पूर्व कप्तान दीपक हुड्डा के रिश्ते टूटने के कगार पर है. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ चुका है कि मामला पुलिस थानों और  कोर्ट तक पहुंच गया है. स्वीटी बूरा ने पति पर फॉर्च्यूनर कार और 1 करोड़ मांगने का आरोप लगाया है. वहीं दीपक हुड्डा ने स्वीटी और परिवार पर संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया है. 

 मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बूरा ने कोर्ट में खर्चे और तलाक का केस दायर किया है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है. स्वीटी बूरा और दीपक हुड्डा, दोनों ही अपने-अपने खेल में बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके हैं.  स्वीटी बूरा को हाल ही में अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया था, जबकि साल 2020 में दीपक हुड्डा को यह पुरस्कार मिला था. 

दोनों की शादी 7 जुलाई 2022 में हुई थी. हुड्डा ने 2024 में महम से विधानसभा चुनाव लड़ा था. उनपर आरोप लगे हैं कि चुनाव के दौरान उन्होंने बूरा के परिवार से 1 करोड़ की मांग की थी. 2024 लोकसभा चुनाव से पहले बूरा और हुड्डा ने बीजेपी ज्वाइन किया था.