दिल्ली के बेकरी ओनर पुनीत का आखिरी वीडियो आया सामने, ससुरालवालों पर 10 लाख रुपये मांगने का लगाया आरोप
बेकरी शॉप ओनर पुनीत खुराना सुसाइड केस में नया वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में पुनीत ने आत्महत्या से पहले पत्नी और उसके परिवार वालों से सताए जाने का आरोप लगाया है.
Puneet Khurana suicide case: दिल्ली के बेकरी शॉप ओनर पुनीत खुराना सुसाइड केस में नया वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में पुनीत ने आत्महत्या से पहले पत्नी और उसके परिवार वालों से सताए जाने का आरोप लगाया है. 59 मिनट लंबे इस वीडियो का एक हिस्सा सामने आया है, जिसमें खुराना कह रहे हैं कि 'वह आत्महत्या करने वाले हैं, क्योंकि तलाक की कार्यवाही के बीच उनकी पत्नी और उनके परिवार को 10 लाख रुपये देने की उनकी क्षमता नहीं है.'
1 मिनट 51 सेकेंड के इस वीडियो में उन्होंने कहा, 'मैं आत्महत्या करने वाला हूं, क्योंकि मुझे मेरी पत्नी और ससुराल वालों ने बहुत प्रताड़ित किया है. हमने पहले ही कुछ शर्तों पर आपसी सहमति से तलाक के लिए अर्जी दाखिल कर दी थी. जब आपसी सहमति से तलाक की बात आती है, तो कुछ शर्तें होती हैं, जिन पर हम दोनों ने आपसी सहमति जताई है.'
ससुरालवालों पर 10 लाख रुपये मांगने का लगाया आरोप
उन्होंने आरोप लगाया कि बाद में उनकी पत्नी और उनके परिवार ने उन पर नई शर्तों पर सहमत होने के लिए दबाव डाला, जो 'मेरे दायरे से बाहर है'. उन्होंने वीडियो में कहा, 'वे और 10 लाख रुपये मांग रहे हैं, जिसे चुकाने की मेरी क्षमता नहीं है. मैंने अपने माता-पिता से इन्हें पैसा देने के लिए कहा। मेरी वजह से उन्होंने पहले पैसा दे चुके हैं."
समय से पहले की गई पैसों की डिमांड
खुराना ने आगे कहा, 'हमने अदालत में एक बांड पर हस्ताक्षर किए हैं. हमने अदालत का सम्मान करने की प्रतिबद्धता जताई है और उन शर्तों को एक निर्धारित समय अवधि के भीतर पूरा करने का वादा किया, जो आमतौर पर अदालत द्वारा 180 दिनों के लिए आवंटित किया जाता है. लेकिन अभी तो आधा समय भी नहीं बीता है.'
2016 में हुई थी पुनीत की शादी
'फॉर गॉड्स केक' नामक बेकरी के मालिक 40 साल के पुनीत खुराना मंगलवार को उत्तरी दिल्ली के मॉडल टाउन में अपने घर में मृत पाए गए थे. उनके परिवार ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी उन्हें प्रताड़ित कर रही थी और उसने पुनीत को आत्महत्या करने की चुनौती भी दी थी. दंपति के बीच तलाक की कार्यवाही चल रही थी. बता दें, पुनीत की शादी 2016 में हुई थी और तलाक की बातचीत में बेकरी उनके बीच विवाद का मुख्य कारण थी. वे 'वुडबॉक्स कैफे' नाम के एक कैफे के भी सह-मालिक थे, लेकिन कुछ साल पहले ही बंद हो गया था.