Delhi Crime: दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां पर एक शादी-शुदा व्यक्ति ने पत्नी के बॉयफ्रेंड की निर्मम हत्या कर दी. शख्स ने पहले 21 साल के युवक के नाखून उखाड़े और उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी.
मिल रही जानकारी के मुताबिक, शादी-शुदा व्यक्ति ने सोमवार को अपनी पत्नी और उसके प्रेमी को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया. इस दौरान आरोपी ने युवक के साथ जमकर बर्बरता की. पहले दोनों की जमकर पिटाई की और फिर प्रेमी को टॉर्चर करके उसकी हत्या कर दी. युवक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई है.
नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के डीसीपी राकेश पावरिया ने बताया कि यह घटना सोमवार सुबह करीब 11 बजे की है. जब आरोपी ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी रितिक वर्मा को उसके घर पर ही आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था. इसके बाद आरोपी ने अपनी पत्नी और प्रेमी रितिक की बुरी तरह पिटाई की.
शरीर के हर अंग पर चोट के निशान
मृतक के चाचा बंटी ने बताया कि आरोपियों ने रितिक की बड़ी बेरहमी से पिटाई की थी, उसके नाखून उखाड़ दिए गए थे. शीरीर के हर हिस्से में चोट के निशान मिले हैं. चाचा ने बताया कि रितिक बहुत प्रताड़ित करके मारा गया है.
पड़ोसी ने क्या कहा?
एक पड़ोसी ने बताया कि आरोपी ने महिला और रितिक दोनों पर हमला किया था. रितिक पर कई लोगों ने अटैक किया था. रितिक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और टेम्पो चलाता था.
सुबह हुई पिटाई और रात को तोड़ा दम
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो पता चला कि परिजन घायल को अस्पताल लेकर गए हैं. पीड़ित ने रात करीब 9 बजे दम तोड़ दिया, जबकि उसकी पिटाई सुबह करीब 11 बजे हुई थी. घायल रितिक अपने शरीर के घावों को 11 घंटे भी नहीं झेल पाया और उसकी मौत हो गई. पुलिस जांच में जुटी है.