दिल्ली में महिलाओं को हर महीनें 1000 की जगह मिलेंगे 2100 रुपये, अरविंद केजरीवाल ने न्यू ईयर पर दिया सरप्राइज गिफ्ट

दिल्ली के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने मार्च में दिल्ली की महिलाओं को हजार रुपये हर महीने देने का ऐलान किया था लेकिन बीजेपी ने साजिश के तहत उन्हें जेल भेज दिया. इस वजह से इसे लागू करने में देर हो गई.

AAP X account
Hemraj Singh Chauhan

दिल्ली की सत्ता में बैठी आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की महिलाओं को गुरुवार को बड़ा न्यू ईयर गिफ्ट दिया. आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना का  ऐलान किया. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आतिशी सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत दिल्ली की महिलाओं को अब हर महीने 1000 रुपये मिलेंगे. उन्होंने जानकारी दी कि आतिशी सरकार ने कैबिनेट की मीटिंग में ये फैसला लिया. इसके साथ ही उन्होंने सरप्राइज देते हुए कहा कि 2100 रुपये के महीने के लिए रजिस्ट्रेशन शुक्रवार से लागू होंगे.

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो वादा उन्होंने दिल्ली की महिलाओं से किया था. उसे आज पूरा कर दिया है. बता दें कि दिल्ली लोकसभा चुनाव से पहले मार्च के महीने में महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा कि दिल्ली में योजना आज से लागू हो गई है. जो महिला इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करेंगी उन्हें इसका फायदा मिलेगा.

केजरीवाल ने एहसान नहीं करने की बात कही

 केजरीवाल ने कहा कि हम अपनी मां-बहनों पर एहसान नहीं कर रही हैं. महिलाएं अपना परिवार चलाती हैं. बच्चों को अच्छे संस्कार देती हैं. उन्हें पालपोष कर बड़ा करती हैं. महिलाएं हमारे देश के भविष्य का निर्माण करती हैं और उनके इस काम में हम उनका सहयोग करना अपना सौभाग्य मानते हैं. उन्होंने कहा कि यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता कहते हैं हमारे देश में जहां महिलाओं को पूजा जाता है वहां देवता निवास करते हैं.