दिल्ली की सत्ता में बैठी आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की महिलाओं को गुरुवार को बड़ा न्यू ईयर गिफ्ट दिया. आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने महिला सम्मान योजना का ऐलान किया. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आतिशी सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है. इसके तहत दिल्ली की महिलाओं को अब हर महीने 1000 रुपये मिलेंगे. उन्होंने जानकारी दी कि आतिशी सरकार ने कैबिनेट की मीटिंग में ये फैसला लिया. इसके साथ ही उन्होंने सरप्राइज देते हुए कहा कि 2100 रुपये के महीने के लिए रजिस्ट्रेशन शुक्रवार से लागू होंगे.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो वादा उन्होंने दिल्ली की महिलाओं से किया था. उसे आज पूरा कर दिया है. बता दें कि दिल्ली लोकसभा चुनाव से पहले मार्च के महीने में महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा कि दिल्ली में योजना आज से लागू हो गई है. जो महिला इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करेंगी उन्हें इसका फायदा मिलेगा.
केजरीवाल की अपनी बहनों के लिए बड़ी घोषणा 😍🙌
— AAP (@AamAadmiParty) December 12, 2024
👉 हर महीने दिल्ली की महिलाओं को मिलेंगे ₹1000, कैबिनेट ने किया प्रस्ताव पास
चुनाव के बाद ये राशि बढ़कर होगी ₹2100/ प्रतिमाह#KejriwalMahilaSammanYojna pic.twitter.com/WGCaFTC7YM
बीजेपी की वजह से हुई देरी
केजरीवाल ने कहा कि साजिश के तहत बीजेपी ने उन्हें फर्जी केस करके जेल भेज दिया. इस वजह से मैं छह से सात महीना में जेल में रहा. ये योजना को लागू करने में देरी हुई. जेल से रिहा होने के बाद उन्होंने मौजूदा सीएम आतिशी के साथ मिलकर इस योजना पर काम किया. मुझे बहुत खुशी है कि हमारे प्रयासो से ये योजना दिल्ली में लागू हो गई है.
चुनाव के बाद 2100 कर देंगे
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो वो ठान लेते हैं उसे करके दिखाते हैं. केजरीवाल ने कहा कि मैं चुनावों के ऐलान में 10 से 15 दिन बचे हैं. कुछ महिलाओं का कहना था कि मंहगाई बहुत ज्यादा हो गई है. कल से 2100 रुपये के रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहे हैं.
BJP की तमाम साज़िशें भी महिला सम्मान योजना को नहीं रोक पाई🔥💯
— AAP (@AamAadmiParty) December 12, 2024
👉 दिल्ली की हर महिला को हर महीने मिलेंगे ₹2100 @ArvindKejriwal #KejriwalMahilaSammanYojna pic.twitter.com/OIhTiqFUgj
केजरीवाल ने एहसान नहीं करने की बात कही
केजरीवाल ने कहा कि हम अपनी मां-बहनों पर एहसान नहीं कर रही हैं. महिलाएं अपना परिवार चलाती हैं. बच्चों को अच्छे संस्कार देती हैं. उन्हें पालपोष कर बड़ा करती हैं. महिलाएं हमारे देश के भविष्य का निर्माण करती हैं और उनके इस काम में हम उनका सहयोग करना अपना सौभाग्य मानते हैं. उन्होंने कहा कि यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता कहते हैं हमारे देश में जहां महिलाओं को पूजा जाता है वहां देवता निवास करते हैं.