दिल्ली में बारिश का सिलसिला पिछले कुछ दिनों से जारी है. गुरुवार सुबह-सुबह कई इलाकों में बरसात हुई. जिससे मौसम काफी सुहाना हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी दिन में और ज्यादा बारिश हो सकती है. आज भी मौसम को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं IMD की माने तो हवा की गति भी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. कहीं-कहीं हल्की बारिश तो कहीं मूसलाधार बारिश के आसार हैं.
इस दौरान जलभराव हो सकता है, खासकर निचले इलाकों में और ट्रैफिक जाम की समस्या भी झेलनी पड़ सकती है. वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सुबह नौ बजे शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI 81 दर्ज किया गया जो संतोषजनक श्रेणी में आता है.
#WATCH दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में बारिश हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2024
वीडियो IGI हवाई अड्डे इलाके से है। pic.twitter.com/NevdIVLAFg
दिल्ली में आज 30 से 40 किमी प्रति घंटा की गति से चलने वाली तेज हवाओं के बीच भारी बारिश होने से शहर का मौसम बहुत की सुहाना हो गया है और अगले दो दिनों तक यहां ऐसी ही तस्वीर देखने को मिलेगी. हालांकि कुछ मिनटों की बारिश में जगह-जगह जाम की स्थिति देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
#WATCH | Rain lashes parts of National Capital, Delhi. Visuals from Minto Bridge pic.twitter.com/qttZFtvRjj
— ANI (@ANI) September 11, 2024