menu-icon
India Daily

बारिश में दिल्ली बनी 'दरिया', लोगों का हाल बेहाल, इन राज्यों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने दिल्ली में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आज 30 से 40 किमी प्रति घंटा की गति से चलने वाली तेज हवाओं के बीच भारी बारिश होने से शहर का मौसम बहुत की सुहाना हो गया है. अगले दो दिनों तक दिल्ली में बारिश की संभावना जताई जा रही है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Weather
Courtesy: Social Media

दिल्ली में बारिश का सिलसिला पिछले कुछ दिनों से जारी है. गुरुवार सुबह-सुबह कई इलाकों में बरसात हुई. जिससे मौसम काफी सुहाना हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक अभी दिन में और ज्यादा बारिश हो सकती है. आज भी मौसम को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं IMD की माने तो हवा की गति भी 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है. कहीं-कहीं हल्की बारिश तो कहीं मूसलाधार बारिश के आसार हैं.

मौसम विज्ञान विभाग के शुक्रवार तक राजधानी में और बारिश की भविष्यवाणी की है और शहर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. विभाग के अनुसार कई कारणों के कॉम्बिनेशन की वजह से दिल्ली में अगले कुछ दिन नमी बनी रहने की संभावना है.

राजधानी के कई हिस्सों में बारिश 

इस दौरान जलभराव हो सकता है, खासकर निचले इलाकों में और ट्रैफिक जाम की समस्या भी झेलनी पड़ सकती है. वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार सुबह नौ बजे शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी AQI 81 दर्ज किया गया जो संतोषजनक श्रेणी में आता है.

बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

दिल्ली में आज 30 से 40 किमी प्रति घंटा की गति से चलने वाली तेज हवाओं के बीच भारी बारिश होने से शहर का मौसम बहुत की सुहाना हो गया है और अगले दो दिनों तक यहां ऐसी ही तस्वीर देखने को मिलेगी. हालांकि कुछ मिनटों की बारिश में जगह-जगह जाम की स्थिति देखने को मिल रही है. मौसम विभाग ने दिल्ली के साथ गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.