menu-icon
India Daily

Delhi AQI: दिल्ली की हवा बन रही जहर, लोगों के लिए सांस लेना हो रहा मुश्किल

Delhi AQI: दिल्ली में आज, 26 दिसंबर 2024 को तापमान 20.97°C है, न्यूनतम 9.05°C और अधिकतम 23.5°C रहेगा. ह्यूमिडिटी 36% और हवा की रफ्तार 36 किमी/घंटा है. सूरज 7:12 बजे उगा और 5:31 बजे डूबेगा. कल न्यूनतम तापमान 16.38°C रहेगा. आज का दिन साफ रहेगा, धूप का आनंद लें.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Delhi AQI Wave

Delhi AQI: दिल्ली में आज, 26 दिसंबर 2024 को टेम्प्रेचर 20.97 डिग्री सेल्सियस है. आज न्यूनतम टेम्प्रेचर 9.05 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम टेम्प्रेचर 23.5 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. ह्यूमिडिटी 36% है और हवा की रफ्तार 36 किलोमीटर प्रति घंटा है. सूरज सुबह 7:12 बजे उगा और शाम 5:31 बजे डूबेगा.

कल, 27 दिसंबर 2024 को दिल्ली में न्यूनतम टेम्प्रेचर 16.38 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम टेम्प्रेचर 23.68 डिग्री सेल्सियस रहेगा. कल ह्यूमिडिटी 28% रहने की उम्मीद है. आज का दिन साफ आसमान के साथ रहेगा, जिससे धूप का आनंद लिया जा सकता है. अगर आप बाहर जाने की योजना बना रहे हैं तो सनस्क्रीन और चश्मा लगाना न भूलें.

ये है दिल्ली का एक्यूआई: 

  • नोएडा: 312

  • आनंद विहार: 369 

  • मयूर विहार: 249

दिल्ली में अगले सात दिनों का मौसम इस प्रकार रहेगा:

  • 27 दिसंबर 2024: टेम्प्रेचर 20.97°C, आसमान साफ रहेगा.

  • 28 दिसंबर 2024: टेम्प्रेचर 22.66°C, हल्की बारिश होगी.

  • 29 दिसंबर 2024: टेम्प्रेचर 16.94°C, हल्की बारिश होगी.

  • 30 दिसंबर 2024: टेम्प्रेचर 18.66°C, आसमान साफ रहेगा.

  • 31 दिसंबर 2024: टेम्प्रेचर 19.52°C, आसमान साफ रहेगा.

  • 1 जनवरी 2025: टेम्प्रेचर 19.45°C, आसमान साफ रहेगा.

  • 2 जनवरी 2025: टेम्प्रेचर 19.70°C, आसमान साफ रहेगा.

आज दिल्ली में मौसम साफ है, जिससे पूरे दिन धूप खिली रहेगी. इस मौसम का पूरा आनंद उठाएं, लेकिन ठंडी हवा चलने के कारण गर्म कपड़े पहनना न भूलें. कल से टेम्प्रेचर थोड़ा बढ़ सकता है और हल्की बारिश के आसार 28 और 29 दिसंबर को हैं, जिससे मौसम ठंडा रहेगा.

इस तरह का मौसम सर्दियों के आनंद को बढ़ाता है, लेकिन हेल्थ का ध्यान रखना भी जरूरी है. बाहर निकलते समय गर्म कपड़े पहनें और बदलते मौसम के अनुसार खुद को तैयार रखें.