menu-icon
India Daily

37 डिग्री तक पहुंचेगा दिल्ली का पारा, IMD ने जारी की चेतावनी

Delhi Weather Update: दिल्ली में गर्मी का हाल कैसा रहेगा, ये हम आपको यहां बता रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से गर्मी से राहत है लेकिन अब तापमान बढ़ सकता है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Delhi Weather Update

Delhi Weather Update: पिछले हफ्ते गर्मी से थोड़ी राहत के बाद, दिल्ली में फिर से गर्मी का दौर शुरू हो गया है. इस हफ्ते मैक्सिमम टेम्प्रेचर फिर से 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने वाला है. मैक्सिमम टेम्प्रेचर 35-37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में मिनिमम टेम्प्रेचर में गिरावट और मैक्सिमम टेम्प्रेचर में भी बढ़ोतरी हुई है. बढ़ते तापमान के बावजूद, IMD ने राष्ट्रीय राजधानी में लू की स्थिति की कोई चेतावनी जारी नहीं की है.

मंगलवार, 1 अप्रैल को मैक्सिमम टेम्प्रेचर 35 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. आसमान साफ रहेगा और मैक्सिमम ह्यूमिडिटी का लेवल 42 प्रतिशत रहेगा. दिन के दौरान 10-20 किमी/घंटा की स्पीड से तेज हवाएं चलेंगी. 

IMD का अलर्ट: 

IMD ने कहा कि अधिकतम और मिनिमम टेम्प्रेचर क्रमशः 33 से 37 डिग्री सेल्सियस और 13 से 15 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. मिनिमम टेम्प्रेचर सामान्य से 3-4 डिग्री सेल्सियस कम है, जबकि दिल्ली की ज्यादातर जगहों पर मैक्सिमम टेम्प्रेचर सामान्य के करीब है.

अगले 5 दिनों का पूर्वानुमान: 

दिल्ली के निवासियों को अगले पांच दिनों में गर्म मौसम का सामना करना पड़ सकता है. 4 और 5 अप्रैल को मैक्सिमम टेम्प्रेचर 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. 2, 3 और 6 अप्रैल को यह 36 डिग्री सेल्सियस रहेगा. 2 अप्रैल को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना है, जबकि सप्ताह के अन्य दिनों (2, 4, 5 और 6 अप्रैल) को आसमान साफ ​​रहने का अनुमान है. 

बढ़ते तापमान के साथ-साथ 4 और 5 अप्रैल को तेज हवाएं चलने का अनुमान है. इन हवाओं की स्पीड 20-30 किमी/घंटा के बीच रहने की उम्मीद है, जो कभी-कभी दोनों दिनों में 40 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है. दिल्ली में 7 अप्रैल तक लू की स्थिति की उम्मीद नहीं है.