menu-icon
India Daily

Delhi Weather Update: दिल्ली में हुई झमाझम बारिश, ठंड से फिर ठिठुरने लगे लोग; जानें पूरा हाल?

दिल्ली में बारिश से ठंड बढ़ी, AQI खराब है. हफ्ते भर तापमान बढ़ेगा, आसमान साफ रहेगा, पर सांस लेने में दिक्कत हो सकती है. जानें पूरे हफ्ते दिल्ली का मौसम कैसा रहेगा?

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
delhi weather update
Courtesy: ideal

Delhi Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में आज सुबह से ही झमाझम बारिश हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट आई है और ठंड फिर से बढ़ गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक बारिश होने की संभावना है.

आज दिल्ली का मौसम: आज दिल्ली में सबसे कम तापमान 16.75 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आज दिन भर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. दिन का सबसे जादा तापमान 23.56 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. कल दिल्ली में सबसे कम तापमान 18.11 डिग्री सेल्सियस था, जबकि सबसे जादा तापमान 29.79 डिग्री सेल्सियस था. सुबह के समय हवा में नमी 51% थी. सूरज सुबह 06:46:35 बजे निकला था और शाम को 18:20:47 बजे डूबेगा.

दिल्ली की हवा कैसी है?

दिल्ली में (AQI) 122.0 है. हवा की क्वालिटी थोड़ी सी खराब है, इसलिए जिन लोगों को सांस लेने में परेशानी होती है, उन्हें थोड़ी दिक्कत हो सकती है. हवा जितनी जादा प्रदूषित होगी, AQI उतना ही जादा होगा और स्वास्थ्य के लिए उतना ही हानिकारक होगा. 50 या उससे कम का AQI अच्छी हवा को दर्शाता है, जबकि 300 से जादा का AQI बहुत खराब हवा को दर्शाता है.

पूरे हफ्ते दिल्ली का मौसम कैसा रहेगा?

  • रविवार, 02 मार्च 2025: सबसे जादा तापमान 29.79 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान 18.11 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

  • सोमवार, 03 मार्च 2025: सबसे जादा तापमान 31.58 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान 16.89 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

  • मंगलवार, 04 मार्च 2025: सबसे जादा तापमान 29.38 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान 20.53 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

  • बुधवार, 05 मार्च 2025: सबसे जादा तापमान 28.27 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान 16.63 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

  • गुरुवार, 06 मार्च 2025: सबसे जादा तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान 16.94 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

  • शुक्रवार, 07 मार्च 2025: सबसे जादा तापमान 33.09 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान 17.91 डिग्री सेल्सियस रहेगा.