Delhi Weather Update: दिल्ली के मौसम में इन दिनों उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. सुबह और शाम को हल्की ठंड महसूस हो रही है, वहीं दिन में तेज धूप के कारण गर्मी का एहसास हो रहा है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 13 फरवरी तक दिल्ली में बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है.
आज, 9 फरवरी रविवार को दिल्ली में हल्का कोहरा छाया रहेगा. इसके बाद दिन के समय मौसम साफ रहने की संभावना जताई जा रही है. अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. इस दौरान तेज ठंडी हवाएं चल सकती हैं.
मौसम विभाग के अनुसार, 10 और 11 फरवरी को न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है. उसके बाद तापमान में आंशिक कमी हो सकती है, लेकिन 11 फरवरी के बाद तापमान में फिर से वृद्धि होगी. वहीं, 11 फरवरी के बाद तापमान 28 डिग्री तक जा सकता है और 16 फरवरी तक यह 29 डिग्री सेल्सियस को भी छू सकता है.
शनिवार, 8 फरवरी को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 9.8 डिग्री सेल्सियस था, जो सामान्य से 0.4 डिग्री ज्यादा था. वहीं, अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत से 2.8 डिग्री ज्यादा था. पिछले घंटे के दौरान सापेक्षिक आद्रता 69 प्रतिशत दर्ज की गई थी.
गुरुग्राम और फरीदाबाद में शुक्रवार को तापमान क्रमशः 10 और 12 डिग्री सेल्सियस रहा. गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में शनिवार को तेज हवाएं चलीं, जिससे तापमान सामान्य रहा. इन इलाकों में अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास था.