menu-icon
India Daily

Delhi Weather: दिल्ली में फिर लौटी बारिश, कई इलाकों में हुई बूंदाबांदी; IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

दिल्ली-NCR में मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है. मंगलवार को दिल्ली, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हल्की बारिश हुई. आज दिनभर बादल छाए रहेंगे और कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. न्यूनतम तापमान 12°C और अधिकतम 21°C रहने का अनुमान है. अगले चार दिनों में तापमान में गिरावट हो सकती है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Delhi Weather 4 February 2025
Courtesy: Pinterest

Delhi Weather 4 February 2025: दिल्ली एनसीआर के मौसम में इन दिनों तेजी से उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं. मंगलवार की सुबह दिल्ली सहित नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई. मौसम विभाग के अनुसार, आज दिनभर बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस बदलते मौसम के बीच दिल्लीवासियों को सावधान रहने की सलाह दी गई है. इसके चलते IMD ने दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया है. 

मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा, वहीं अधिकतम तापमान सोमवार के मुकाबले तीन डिग्री कम यानी 21 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने आगे बताया कि अगले चार दिनों में तापमान में गिरावट आ सकती है. 8 फरवरी तक न्यूनतम तापमान 9 डिग्री तक गिर सकता है, जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री तक पहुंच सकता है. इसके बाद मौसम में गर्मी के संकेत भी दिखाई दे सकते हैं. ऐसे में दिल्ली-NCR में रहने वाले लोगों को मौसम के उतार-चढ़ाव के कारण सतर्क रहने की जरूरत है. I MD के मुताबिक, बवाना, अलीपुर, पीतमपुरा, मुंडाका, प्रीत विहार, द्वारका, लोदी रोड, दिल्ली एयरपोर्ट, वसंत विहार और लाजपत नगर जैसे कई स्थानों में हल्की बारिश होने की संभावन जताई जा रही है. 

तापमान और आद्रता में बदलाव

सोमवार को अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 2.1 डिग्री ज्यादा था. वहीं, न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत से 1.8 डिग्री ज्यादा था. सापेक्षिक आद्रता का स्तर 95 प्रतिशत तक था, जो यह बताता है कि हवा में नमी काफी अधिक थी. हालांकि, 3 जनवरी को दिनभर दिल्ली में बादल तो थे, लेकिन बारिश नहीं हुई थी.

दिल्ली में प्रदूषण कम

दिल्लीवासियों के लिए एक राहत की खबर भी आई है. वायु प्रदूषण में कमी के संकेत मिलने पर वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) की उप समिति ने सोमवार को दिल्ली और एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप-3) के नौ सूत्री प्रतिबंधों को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया है. इसका मतलब है कि दिल्ली में प्रदूषण स्तर अब कम हो गया है और हवा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है.