Delhi Weather: दिल्ली में रंग बदलता मौसम, बारिश और कंपकंपी वाली ठंड बढ़ाएगी परेशानी

Delhi Weather: 20 जनवरी 2025 को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 19.66°C दर्ज किया गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, आज न्यूनतम तापमान 12.05°C और अधिकतम तापमान 24.35°C रहने की संभावना है. 

Delhi Weather: जनवरी में पांच साल बाद पहली बार तापमान ने 26 डिग्री का आंकड़ा पार किया है. यह सामान्य से 6.5 डिग्री ज्यादा रहा. मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को भी सूरज का मिजाज ऐसा ही रहेगा. 22 और 23 जनवरी को बारिश के बाद मौसम फिर से करवट लेगा. मौसम विभाग के अनुसार, अधिकतम तापमान 26.1 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.5 डिग्री अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1.6 डिग्री अधिक है. तेज धूप के कारण ह्यूमिडिटी का लेवल घटकर 48% तक आ गया. हालांकि, अधिकतम ह्यूमिडिटी 100% रही.

पिछले पांच सालों में जनवरी में पहली बार तापमान 26 डिग्री से ज्यादा हुआ है. इससे पहले 21 जनवरी 2019 को अधिकतम तापमान 28.7 डिग्री दर्ज किया गया था. दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) आज 276.0 है, जो खराब कैटेगरी में आता है. खासतौर से बच्चों और सांस संबंधी समस्याओं वाले लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दी जाती है. IMD की रिपोर्ट के अनुसार, AQI का ध्यान रखना स्वास्थ्य के लिए जरूरी है.

7 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम: 

अगले 7 दिनों के लिए IMD ने अलग-अलग मौसम की संभावना जताई है. इन दिनों न्यूनतम और अधिकतम तापमान, ह्यूमिडिटी और आसमान की स्थिति (जैसे साफ, धूप या बादल) के बारे में जानकारी दी गई है. मौसम विभाग की सलाह है कि इन पूर्वानुमानों को ध्यान में रखते हुए अपने दिन का प्लान करें.

दिल्ली का अगले 7 दिनों का मौसम और AQI पूर्वानुमान:

तारीख तापमान (°C) आसमान की स्थिति
21 जनवरी 2025 19.66 बिखरे हुए बादल
22 जनवरी 2025 21.64 आसमान साफ
23 जनवरी 2025 22.24 आसमान साफ
24 जनवरी 2025 20.77 हल्की बारिश
25 जनवरी 2025 21.03 आसमान साफ
26 जनवरी 2025 20.82 आसमान साफ
27 जनवरी 2025 20.06 आसमान साफ