menu-icon
India Daily

मार्च के महीने में दिल्ली में बरसेगी आग! 39 डिग्री तक पहुंच सकता है तापमान

Delhi Weather Update: IMD ने दिल्ली में आज मैक्सिमम टेम्प्रेचर 39 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने का अनुमान लगाया है. आज मार्च महीने का सबसे गर्म दिन रहने वाला है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Delhi Weather Update

Delhi Weather Update: दिल्लीवासियों को आज सबसे गर्म दिन का एहसास होगा. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मैक्सिमम टेम्प्रेचर 39 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने का अनुमान लगाया है. अगर ऐसा होता है तो यह मार्च के महीने में अब तक का सबसे ज्यादा टेम्प्रेचर होगा. बता दें कि मंगलवार, 24 मार्च को मैक्सिमम टेम्प्रेचर 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बढ़ते टेम्प्रेचर ने गर्मियों के महीनों में मौसम की स्थिति को लेकर काफी चिंता बढ़ा दी है. 

आज के टेम्प्रेचर को लेकर IMD ने भविष्यवाणी की है. मैक्सिमम और न्यूनतम टेम्प्रेचर क्रमशः 39 डिग्री और 18 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. IMD के अनुसार, मैक्सिमम और न्यूनतम टेम्प्रेचर क्रमशः 36 से 39 डिग्री सेल्सियस और 16 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच है. पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में न्यूनतम और मैक्सिमम टेम्प्रेचर में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है.

इस हफ्ते कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम: 

IMD ने इस हफ्ते टेम्प्रेचर में वृद्धि और तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान लगाया है. 28 मार्च तक आसमान साफ ​​रहने का अनुमान है. वहीं, 29 और 30 मार्च को आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है. 27 मार्च से दिल्ली में तेज हवाएं चलेंगी और यह 29 मार्च तक ऐसा ही रहेगा. हवा की स्पीड 20-30 किमी/घंटा होगी. 27 मार्च को मैक्सिमम टेम्प्रेचर 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की उम्मीद है. 27 मार्च के बाद मैक्सिमम टेम्प्रेचर 35-37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा. मैक्सिमम टेम्प्रेचर में वृद्धि होगी, जबकि न्यूनतम टेम्प्रेचर 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है.

दिल्ली में AQI की स्थिति: 

दिल्ली में एयर क्वालिटी फिलहाल खराब कैटेगरी में बनी हुई है. CPCM के अनुसार, सोमवार को सुबह 6 बजे AQI 237 दर्ज किया गया. CAQM द्वारा पूरे एनसीआर में GRAP बैन के स्टेप-I को लागू किया गया है.