menu-icon
India Daily

दिल्ली वालो फरवरी में अप्रैल वाली गर्मी के लिए हो जाओ तैयार, पड़ने वाली है AC की जरूरत, मौसम विभाग की चेतावनी

लगता है दिल्ली में मौसम का मिजाज थोड़ा उखड़ा-उखड़ा सा हो गया है. ठंड के बीच में गर्मी की दस्तक हो रही है. तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने के आसार हैं. मौसम विभाग की मानें तो ठंड का असर बहुत जल्द ही खत्म हो जाएगा.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Delhi weather forecast
Courtesy: Pinterest

Delhi Weather: इस हफ्ते दिल्ली में मौसम में अप्रत्याशित बदलाव देखा जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में इस सप्ताह तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. राष्ट्रीय राजधानी में ठंड का प्रभाव अब समाप्त होने को है, और फरवरी के पहले पखवाड़े में ही गर्मी का आगमन हो सकता है.

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर-पश्चिम भारत के कई हिस्सों में बसंत का समय बहुत छोटा हो गया है. अब सीधे गर्मी की दस्तक हो रही है. इस सप्ताह बारिश की संभावना भी न के बराबर है, जिससे साफ आसमान और कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण तापमान में वृद्धि हो रही है.

पश्चिमी विक्षोभ की भूमिका

पश्चिमी विक्षोभ आमतौर पर तापमान को नियंत्रित करने में मदद करते हैं, लेकिन इस साल इनकी मौजूदगी कम रही है. इसके परिणामस्वरूप, दिल्ली में सामान्य से अधिक तापमान रिकॉर्ड किया जा रहा है. इसके साथ ही, तेलंगाना, दक्षिण छत्तीसगढ़ और विदर्भ जैसे क्षेत्रों में संवहन गर्मी का असर भी बढ़ रहा है.

गर्म हो रहा राजस्थान

राजस्थान में तापमान अचानक बढ़ गया है और कई जगह अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार 16 फरवरी को राज्य में कई जगह बूंदाबांदी हो सकती है.

मौसम विभाग के अनुसार इस समय राज्य के अधिकांश भागों में अधिकतम तापमान 25 से 33 डिग्री सेल्सियस के आस-पास दर्ज हो रहा है, जो सामान्य से 2-7 डिग्री अधिक है. आगामी 48 घंटों में अधिकतम तापमान में 1-2 डिग्री की गिरावट होने के पश्चात तापमान में फिर हल्की बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है.

तेज हवाओं से थोड़ी राहत

मौसम विभाग के मुताबिक, 13 और 14 फरवरी को दिल्ली में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, जिससे तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है. इन दोनों दिनों में अधिकतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 से 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

फरवरी के अंत तक क्या होगा?

15 से 18 फरवरी के बीच दिल्ली में हल्की धुंध और आंशिक बादल रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है. 16 से 18 फरवरी के बीच अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, और न्यूनतम तापमान 12 से 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.