Delhi weather forecast: भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया. शनिवार का तापमान औसत मौसमी औसत तापमान से 1.7 डिग्री अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें तो ये 19.5 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहा. जो औसत से 0.7 डिग्री ऊपर था. सुबह 8:30 बजे ह्यूमिडिटी का स्तर 47 प्रतिशत मापा गया. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में गर्मी और लू की चेतावनी दी है.
IMD के मुताबिक, रविवार को दिल्ली में आसमान साफ रहेगा और लू चलने की संभावना है. इस दौरान अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है. गर्म हवाओं के साथ तापमान में बढ़ोतरी से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग ने सलाह दी है कि लोग दिन के समय बाहर निकलने से बचें और पर्याप्त पानी पीते रहें.
STORY | IMD predicts heatwave conditions in Delhi over next six days
— Press Trust of India (@PTI_News) April 5, 2025
READ: https://t.co/l3p0ADPyPg pic.twitter.com/wM8gYg28mE
अगले छह दिनों में भीषण गर्मी की चेतावनी
मौसम विभाग ने शुक्रवार को अपने पूर्वानुमान में बताया कि अगले छह दिनों तक दिल्ली में भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा. इस अवधि में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. बढ़ते तापमान के चलते दिल्ली में गर्मी का असर और गहरा होने की आशंका है. मौसम विभाग ने लोगों से गर्मी से बचाव के उपाय अपनाने की अपील की है.
वायु गुणवत्ता का हाल
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'मध्यम' श्रेणी में रही. शाम 6 बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 161 दर्ज किया गया.
दिल्लीवासियों के लिए सावधानी जरूरी
तापमान में लगातार वृद्धि और लू की स्थिति को देखते हुए विशेषज्ञों ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. खासकर बच्चों और बुजुर्गों को गर्मी से बचाने के लिए अतिरिक्त ध्यान देने की जरूरत है.