दिल्ली में एक बार फिर सांस लेना मुश्किल, 300 के पार पहुंचा AQI; IMD ने बताया आने वाले दिनों का हाल

Delhi Air Pollution: सोमवार को दिल्ली की हवा ‘बहुत खराब’ हो गई क्योंकि एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 342 तक पहुंच गया. कई इलाकों में AQI 400 से भी ऊपर दर्ज किया गया.

Pinterest
Princy Sharma

Delhi Air Quality Index: दिल्ली में प्रदूषण लेवल कम होने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर भारत की राजधानी में प्रदूषण गंभीर रूप में बदल गया है. इस हफ्ते सोमवार सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 342 तक पहुंच गया, जो कि 'बहुत खराब' केटेगरी में आता है. यह डेटा केंद्रीय सरकार के Sameer app से प्राप्त किया गया है. सोमवार सुबह दिल्ली में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस था और पूरे शहर में हल्की धुंध छाई हुई थी.

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में भी स्थिति कुछ बेहतर नहीं थी. नोएडा का AQI 266, गुरुग्राम का 232, ग्रेटर नोएडा का 320 और गाजियाबाद का 265 था, जो ‘खराब’ और ‘बहुत खराब’ कैटेगरी के बीच आता है. दिल्ली के कई इलाकों जैसे पंजाबी बाग में AQI 400 के पार चला गया.

Air Quality Index (AQI) 

  • 0 से 50 – अच्छा
  • 51 से 100 – संतोषजनक
  • 01 से 200 – मध्यम
  • 201 से 300 – खराब
  • 301 से 400 – बहुत खराब
  • 401 से 500 – गंभीर
  • 500 से ऊपर – खतरनाक

IMD ने दी जानकारी

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, आने वाले दिनों में दिल्ली में ठंड और धुंध का सिलसिला जारी रहेगा. अगले कुछ दिनों में तापमान 5°C से 24°C के बीच रहेगा. 16 से 19 दिसंबर के बीच घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है, जबकि इसके बाद हल्की धुंध देखने को मिल सकती है. फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है.

दिल्लीवासियों के लिए सावधानियां

दिल्ली के प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए स्वास्थ्य समस्याओं का खतरा बढ़ सकता है, जैसे कि सांस लेने में कठिनाई, आंखों में जलन, सिरदर्द, गले में खराश, छींकें आना और चक्कर आना. हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह है कि अगर संभव हो तो बाहर जाने से बचें, जब बाहर जाएं तो मास्क पहनें, पानी ज्यादा पीएं, और आंखों को प्रदूषण से बचाने के लिए चश्मा पहनें.