menu-icon
India Daily

Heavy Rain Alert: तपती गर्मी से कब मिलेगी राहत? IMD का आया अपडेट, पांच राज्यों में जमकर बरसेंगे बदरा, तूफान की आशंका

उत्तर भारत में ठंडी हवाओं के कारण दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में तीन दिनों से मौसम बहुत अच्छा रहा है. IMD की मानें तो 2 अप्रैल तक उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान 3-5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने वाला है. 1 और 2 अप्रैल को दिल्ली में आसमान साफ ​​रहेगा. 4 और 5 अप्रैल को आसमान साफ ​​रहेगा और तापमान 38 डिग्री सेल्सियस पर रहेगा.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Heavy Rain Alert
Courtesy: Pinterest

Heavy Rain Alert: इस वक्त मौसम ने देश का पारा चढ़ा रखा है. आज अप्रैल महीने की पहली तारीख है और ऐसे में नोएडा की बात करें तो यहां सुबह के समय मौसम में ठंडापन है. लेकिन 7, 8 बजते ही सूरज दादा अपना विकराल रुप दिखा रहे हैं. तीखी धूप बती रही है कि आगे हालात और बिगड़ने वाले हैं. अभी तो अप्रैल का पहला ही दिन है और सुबह 7 बजे से ही तीखी धूप सिर पर तांडव कर रही है. ऐसे में लोगों को आस है कि बस अब बारिश हो ही जाए.

ऐसे  देश के मौसम विभाग की ओर से राहत भरी खबर आई है. आईएमडी ने अगले 4-5 दिनों तक महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में आंधी और ओलावृष्टि की आशंका जताई है. उत्तर-पश्चिम भारत में अभी तक कोई बड़ी मौसमी प्रणाली नहीं आई है, लेकिन गर्मी बढ़ रही है.  

उत्तर भारत में कैसा रहेगा मौसम

उत्तर भारत में ठंडी हवाओं के कारण दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में तीन दिनों से मौसम सुहाना है. लेकिन भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने  सोमवार को चेतावनी दी है कि गर्मी जल्द ही वापस आ जाएगी. 2 अप्रैल तक उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान 3-5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने वाला है.

दिल्ली में मौसम का हाल 

सोमवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16-18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यहां अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रहा. आसमान साफ ​​रहा और हवा की गति 10-20 किलोमीटर प्रति घंटा रही. आईएमडी ने कहा कि 5 अप्रैल तक राजधानी में लू नहीं चलेगी. लेकिन सौराष्ट्र और कच्छ में सोमवार और मंगलवार को लू चलने की संभावना है.

काले बादल छाए रहेंगे 

अगले पांच दिनों में पूर्वानुमान बदल सकता है. 1 और 2 अप्रैल को दिल्ली में आसमान साफ ​​रहेगा, अधिकतम तापमान 33-35 डिग्री सेल्सियस और 34-36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. 3 अप्रैल तक आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा. 4 और 5 अप्रैल को आसमान साफ ​​रहेगा और तापमान 38 डिग्री सेल्सियस पर रहेगा, 4 अप्रैल को 20-30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी - जो 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड़ सकती हैं.

अन्य राज्यों का हाल 

दिल्ली के अलावा, आईएमडी ने अगले 4-5 दिनों तक महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी दी है. उत्तर-पश्चिम भारत में अभी तक कोई बड़ी मौसमी प्रणाली नहीं आई है, लेकिन गर्मी बढ़ रही है. मार्च का अंत स्थिर है, जबकि अप्रैल में गर्म दिन शुरू हो रहे हैं.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सोमवार सुबह 6 बजे दिल्ली की वायु गुणवत्ता 130 के एक्यूआई के साथ मध्यम रही.