menu-icon
India Daily

Delhi Weather: बूंदाबांदी के बाद दिल्ली में फिर हुई ठंड की वापसी, 250 के पार AQI

दिल्ली में कुछ दिनों की गर्मी के बाद ठंड की वापसी हो गई है. 3 फरवरी को हुई बूंदाबांदी के बाद मौसम में बदलाव देखा गया, जिससे तापमान में गिरावट आई और ठंड बढ़ गई. मौसम विभाग के अनुसार, 7 फरवरी को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. 10 फरवरी के बाद तापमान बढ़ने की संभावना है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Delhi Weather News
Courtesy: Pinterest

Delhi Weather News: दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से बढ़ी हुई गर्मी के बाद एक बार फिर ठंड की वापसी हो गई है. 3 फरवरी को दिल्ली और एनसीआर में हुई बूंदाबांदी के बाद मौसम में बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. अब एक बार फिर से तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोगों को ठंड का एहसास होने लगा है. 

मौसम विभाग के अनुसार 7 फरवरी को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना जताई गई है. हालांकि, 10 फरवरी के बाद तापमान में फिर से बढ़ोतरी हो सकती है. 

कैसा रहेगा आज का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार को दिल्ली का आसमान साफ रहने और तेज हवाएं चलने का अनुमान है. सुबह के समय धुंध का असर देखा गया, जिसके कारण ठंड का अहसास बढ़ गया. 7 फरवरी को दिल्ली में अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद जताई गई है, लेकिन न्यूनतम तापमान औसत से काफी कम रहेगा.

तापमान में गिरावट

मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि 6 फरवरी को दिल्ली में अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत से 0.3 डिग्री अधिक था. वहीं, न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस था, जो औसत से 1.2 डिग्री कम था. शाम 5:30 बजे तक आर्द्रता का स्तर 36 फीसदी तक पहुंच चुका था, जिससे ठंड का असर और बढ़ गया. इसके अलावा, 6 फरवरी को दिल्ली में धूल भरी तेज हवाएं भी चलीं, जिससे हवा में ठंडक और बढ़ गई.

दिल्ली का AQI

दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) भी एक बार फिर खराब श्रेणी में पहुंच गया है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अनुसार, 6 फरवरी को दिल्ली का औसत AQI 284 के स्तर पर था, जिसे "खराब" श्रेणी में रखा गया. यह प्रदूषण स्तर दिल्लीवासियों के लिए चिंताजनक बना हुआ है. 

दिल्ली के आया नगर इलाके में 6 फरवरी को न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो अन्य इलाकों की तुलना में सबसे कम था. वहीं, लोधी रोड, पालम और रिज इलाकों में भी न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया.