menu-icon
India Daily

'अगर आप एक्शन नहीं ले रहे तो हम दिल्ली पुलिस को...', केजरीवाल सरकार पर भड़क गया सुप्रीम कोर्ट

दिल्ली में जल संकट की असली वजह जल माफिया है. सुप्रीम कोर्ट ने जल माफियाओं पर एक्शन न लेने की वजह से अरविंद केजरीवाल को फटकारा है. सुप्रीम कोर्ट ने सवाल किया है कि अब तक उन पर एक्शन क्यों नहीं लिया गया है. दिल्ली में जल संकट की एक वजह टैंकर माफियाओं की मनमानी भी है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Delhi Tanker Mafia
Courtesy: Social Media

दिल्ली के कई इलाके, जल संकट से जूझ रहे हैं. दिल्ली के लोगों को पीने के लिए साफ पानी नहीं मिल पा रहा है. दिल्ली सरकार की मानें तो हिमाचल प्रदेश और हरियाणा सरकार, दिल्ली के हिस्से का पानी सप्लाई नहीं कर रही है, जिसकी वजह से दिल्ली में जल संकट पैदा हुआ है. दूसरी तरफ, दिल्ली में टैंकर माफियाओं का एक गिरोह सक्रिय है, जिनकी वजह से लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं. अब तो इस त्रासदी पर सुप्रीम कोर्ट की भी नजर पड़ गई है.

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को टैंकर माफियाओं पर घेरते हुए कहा है कि अगर आपने इनके खिलाफ कौन सा एक्शन लिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगर आप टैंकर माफियाओं के खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले पाते हैं तो हम दिल्ली पुलिस से कहेंगे कि एक्शन लें.

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को केस की सुनवाई की. जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा और जस्टिस प्रसन्ना बी वार्ले ने दिल्ली सरकार से कहा कि अगर वे टैंकर माफिया से नहीं निपट सकते तो दिल्ली पुलिस को हम निर्देश देंगे. सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'दिल्ली में टैंकर माफिया काम कर रहे हैं. आप एक्शन नहीं ले रहे हैं. अगर दिल्ली सरकार ऐक्शन नहीं ले सकती है तो हम दिल्ली पुलिस को एक्शन लेने के लिए कह सकते हैं.' 

कहां जा रहा है दिल्ली का पानी?

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को फटकारते हुए कहा, 'क्यों कोर्ट के सामने गलत आरोप पेश किए जा रहे हैं. पानी हिमाचल प्रदेश से आ रहा है, तो दिल्ली का पानी कहां जा रहा है. यहां कई सारे झोल हैं. टैंकर माफिया और अन्य के खिलाफ आपने अब तक क्या एक्शन लिया है.?' सुप्रीम कोर्ट ने कहा, 'लोग परेशान हो रहे हैं. हम हर न्यूज चैनल पर ऐसे नजारे देख रहे हैं. आपने पानी की बर्बादी रोकने के लिए अब तक क्या कदम उठाए हैं. गर्मियों में पानी की समस्या आम है.'