menu-icon
India Daily

Delhi Water Crisis: लोगों की प्यास पर सियासत, दिल्ली जल बोर्ड के सामने मटका फोड़ प्रदर्शन

Delhi Matka Phod Protest: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में इन दिनों पानी का संकट गहराया हुआ है. इस मामले पर समस्या का निदान कम और इस पर सियासत ज्यादा हो रही है. आज दिल्ली जल बोर्ड के कार्यालय पर मटका फोड़ प्रदर्शन किया गया है. इसमें लोगों ने आम आदमी पार्टी की सरकार के खिलाफ आक्रोश दिखाया. वहीं AAP ने आरोप लगाया है कि ये BJP कार्यकर्ता है. एक तरफ हरियाणा में उन्होंने पानी रोका है और यहां प्रदर्शन कर रहे हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
mataka phod
Courtesy: Social Media

Delhi Matka Phod Protest: जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे ही दिल्ली में पानी की समस्या भी बढ़ती जा रही है. एक तरफ जनता प्यास से परेशान है वहीं दूसरी तरफ सियासी दल इस गंभीर मामले पर राजनीति कर रहे हैं. जल संकट पर आज दिल्ली जल बोर्ड के सामने कुछ लोगों ने मटका फोड़ प्रदर्शन किया. इसमें उन्होंने जल बोर्ड के ऑफिस को नुकसान भी पहुंचाया. इस मामले पर आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. आप ने कहा कि हरियाणा में पानी रोककर वो दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं.

बता दें दिल्ली में चल रहे जल संकट को लेकर पूरे राज्य में प्रदर्शन हो रहे हैं. इस पर सियासी घमासान भी छाया हुआ है. दिल्ली सरकार और राज्यपाल के बीच इस मामले को लेकर पहले ही ठनी रहती है. अब इसपर सियासी दल प्रदर्शन करने लगे हैं. इसमें बीजेपी ही नहीं कांग्रेस भी शामिल हैं.

आप ने बीजेपी पर लगाए आरोप

आम आदमी पार्टी ने इस मामले को लेकर भाजपा को घेरा है. पार्टी के हैंडल से एक ट्वीट किया गया. इसमें लिखा 'BJP के नेताओं और कार्यकर्ताओं की सरेआम गुंडागर्दी. देखिए कैसे ‘BJP ज़िंदाबाद’ के नारे लगाते हुए दिल्ली जल बोर्ड के दफ़्तर को तोड़ रहे हैं बीजेपी के कार्यकर्ता. एक तरफ हरियाणा की BJP सरकार दिल्ली के हक का पानी रोके हुए है तो वहीं दूसरी तरफ़ बीजेपी दिल्ली की जनता की संपत्ति को नुकसान पहुंचा रही है. आखिर इन्हें दिल्ली वालों से इतनी नफरत क्यों है?'

आतिशी ने रमेश बिधूड़ी को घेरा

दिल्ली जल बोर्ड में तोड़फोड़ पर दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने कहा कि छतरपुर में दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय पर हमला करने वाला कोई और नहीं बल्कि भाजपा के पूर्व दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी थे, जो गुंडों के साथ भाजपा कार्यालय के अंदर गए थे. उनके साथ सभी लोगों ने भाजपा का दुपट्टा पहने हुए थे. वो भाजपा कार्यकर्ता या मुझे कहना चाहिए कि भाजपा के गुंडे थे. वो दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय के कांच तोड़ रहे थे.

दोनों पर हमलावर हुई कांग्रेस 

शनिवार को दिल्ली कांग्रेस ने पानी की किल्लत को लेकर प्रदेश के कई जगहों पर एक साथ प्रदर्शन किया था. दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेन्द्र यादव 'मटका फोड़' विरोध प्रदर्शन कर दिल्ली और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जताया था. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार आरोप-प्रत्यारोप खेल रही है. मौजूदा जल संकट का समाधान कोई नहीं खोज रहा है. अगर हरियाणा यूपी से पानी की समस्या है तो केंद्र सरकार बात करे.