Delhi Matka Phod Protest: जैसे-जैसे गर्मी बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे ही दिल्ली में पानी की समस्या भी बढ़ती जा रही है. एक तरफ जनता प्यास से परेशान है वहीं दूसरी तरफ सियासी दल इस गंभीर मामले पर राजनीति कर रहे हैं. जल संकट पर आज दिल्ली जल बोर्ड के सामने कुछ लोगों ने मटका फोड़ प्रदर्शन किया. इसमें उन्होंने जल बोर्ड के ऑफिस को नुकसान भी पहुंचाया. इस मामले पर आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है. आप ने कहा कि हरियाणा में पानी रोककर वो दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं.
बता दें दिल्ली में चल रहे जल संकट को लेकर पूरे राज्य में प्रदर्शन हो रहे हैं. इस पर सियासी घमासान भी छाया हुआ है. दिल्ली सरकार और राज्यपाल के बीच इस मामले को लेकर पहले ही ठनी रहती है. अब इसपर सियासी दल प्रदर्शन करने लगे हैं. इसमें बीजेपी ही नहीं कांग्रेस भी शामिल हैं.
आम आदमी पार्टी ने इस मामले को लेकर भाजपा को घेरा है. पार्टी के हैंडल से एक ट्वीट किया गया. इसमें लिखा 'BJP के नेताओं और कार्यकर्ताओं की सरेआम गुंडागर्दी. देखिए कैसे ‘BJP ज़िंदाबाद’ के नारे लगाते हुए दिल्ली जल बोर्ड के दफ़्तर को तोड़ रहे हैं बीजेपी के कार्यकर्ता. एक तरफ हरियाणा की BJP सरकार दिल्ली के हक का पानी रोके हुए है तो वहीं दूसरी तरफ़ बीजेपी दिल्ली की जनता की संपत्ति को नुकसान पहुंचा रही है. आखिर इन्हें दिल्ली वालों से इतनी नफरत क्यों है?'
BJP के नेताओं और कार्यकर्ताओं की सरेआम गुंडागर्दी ‼️
— AAP (@AamAadmiParty) June 16, 2024
देखिए कैसे ‘BJP ज़िंदाबाद’ के नारे लगाते हुए दिल्ली जल बोर्ड के दफ़्तर को तोड़ रहे हैं बीजेपी के कार्यकर्ता👇
एक तरफ़ हरियाणा की BJP सरकार दिल्ली के हक़ का पानी रोके हुए है तो वहीं दूसरी तरफ़ बीजेपी दिल्ली की जनता की संपत्ति… pic.twitter.com/nVEWLdDwGA
दिल्ली जल बोर्ड में तोड़फोड़ पर दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने कहा कि छतरपुर में दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय पर हमला करने वाला कोई और नहीं बल्कि भाजपा के पूर्व दक्षिण दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी थे, जो गुंडों के साथ भाजपा कार्यालय के अंदर गए थे. उनके साथ सभी लोगों ने भाजपा का दुपट्टा पहने हुए थे. वो भाजपा कार्यकर्ता या मुझे कहना चाहिए कि भाजपा के गुंडे थे. वो दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय के कांच तोड़ रहे थे.
#WATCH | On Delhi Jal Board office vandalised, Delhi Water Minister & AAP leader Atishi says, "So you all saw that the person who attacked the Delhi Jal Board office in Chhatarpur was none other than BJP's former South Delhi MP Ramesh Bidhuri, who went inside the BJP office with… pic.twitter.com/QEgdGtjjOk
— ANI (@ANI) June 16, 2024
शनिवार को दिल्ली कांग्रेस ने पानी की किल्लत को लेकर प्रदेश के कई जगहों पर एक साथ प्रदर्शन किया था. दिल्ली कांग्रेस प्रमुख देवेन्द्र यादव 'मटका फोड़' विरोध प्रदर्शन कर दिल्ली और केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध जताया था. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार आरोप-प्रत्यारोप खेल रही है. मौजूदा जल संकट का समाधान कोई नहीं खोज रहा है. अगर हरियाणा यूपी से पानी की समस्या है तो केंद्र सरकार बात करे.