Delhi Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की काउंटिंग की लाइव अपडेट देगा चुनाव आयोग, कैसे और कहां देखें रुझान और नतीजे
शनिवार (8 फरवरी) को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे. बता दें कि 5 फरवरी को कुल 70 विधानसभा सीटों के लिए 60.44 फीसदी लोगों ने मतदान किया था. चलिए जानते हैं कि आखिर आप कैसे और कहां रुझान और नतीजे देख पाएंगे.
Delhi Vidhan Sabha Chunav Result: शनिवार, 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे. बता दें कि 5 फरवरी को कुल 70 विधानसभा सीटों के लिए 60.44 फीसदी लोगों ने मतदान किया था. शनिवार को चुनाव आयोग से जुड़े करीब 5 हजार कर्मचारी वोटों की गिनती करने वाले है. वोटों की गिनती 8 फरवरी को सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएगी. इसके बाद तकरीबन 9 या 10 बजे तक आपके सामने रूझान आने शुरू हो जाएंगे. इसी के साथ 11 से 12 बजे के बीच में स्थिति साफ हो जाएगी कि इस बार दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी.
दिल्ली विधानसभा चुनाव की काउंटिंग की लाइव अपडेट देगा चुनाव आयोग
बता दें कि इस चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान हुए थे, जिसमें प्रदेश की कुल 70 विधानसभा सीटों के लिए 60.44 फीसदी लोगों ने मतदान किया था. चुनाव आयोग ने मतगणना करने के लिए कड़े इंतजाम किए हैं. ECI के मुताबिक नई दिल्ली और उत्तर-पश्चिम जिलों में तीन-तीन स्थलों पर मतों की गिनती होगी.
कहां देख सकते हैं दिल्ली चुनाव का रिजल्ट
आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे निर्वाचन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.eci.gov.in/ पर देखा जा सकता है. इसी के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की लाइव काउंटिंग भी वेबसाइट पर देखी जा सकती है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम दिवस की तैयारियों पर स्पेशल CP SPNO देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा, "दिल्ली में 19 मतगणना केंद्र हैं. प्रत्येक केंद्र के प्रभारी ADCP बनाए गए हैं. 19 मतगणना केंद्रों पर CAPF की 38 कंपनियां तैनात हैं. स्थानीय पुलिस उम्मीदवारों और जिला चुनाव अधिकारियों के साथ समन्वय में है.
Also Read
- PM Modi France Visit: फ्रांस दौरे पर जाएंगे PM मोदी, AI समिट में लेंगे हिस्सा; मार्सिले में नया दूतावास खोलेगा भारत
- राम मंदिर के प्रथम शिलान्यासकर्ता कामेश्वर चौपाल का निधन, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि
- दिल्ली चुनाव के रिजल्ट से पहले फलोदी सट्टा बाजार ने 360 डिग्री पलटे आंकड़े, बीजेपी-आप में से किसकी बन रही सरकार?