menu-icon
India Daily

Delhi Election Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की काउंटिंग की लाइव अपडेट देगा चुनाव आयोग, कैसे और कहां देखें रुझान और नतीजे

शनिवार (8 फरवरी) को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे. बता दें कि 5 फरवरी को कुल 70 विधानसभा सीटों के लिए 60.44 फीसदी लोगों ने मतदान किया था. चलिए जानते हैं कि आखिर आप कैसे और कहां रुझान और नतीजे देख पाएंगे.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Delhi Vidhan Sabha Chunav Result
Courtesy: social media

Delhi Vidhan Sabha Chunav Result: शनिवार, 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे. बता दें कि 5 फरवरी को कुल 70 विधानसभा सीटों के लिए 60.44 फीसदी लोगों ने मतदान किया था. शनिवार को चुनाव आयोग से जुड़े करीब 5 हजार कर्मचारी वोटों की गिनती करने वाले है. वोटों की गिनती 8 फरवरी को सुबह 7 बजे से शुरू हो जाएगी. इसके बाद तकरीबन 9 या 10 बजे तक आपके सामने रूझान आने शुरू हो जाएंगे. इसी के साथ 11 से 12 बजे के बीच में स्थिति साफ हो जाएगी कि इस बार दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी. 

दिल्ली विधानसभा चुनाव की काउंटिंग की लाइव अपडेट देगा चुनाव आयोग

बता दें कि इस चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान हुए थे, जिसमें प्रदेश की कुल 70 विधानसभा सीटों के लिए 60.44 फीसदी लोगों ने मतदान किया था. चुनाव आयोग ने मतगणना करने के लिए कड़े इंतजाम किए हैं. ECI के मुताबिक नई दिल्ली और उत्तर-पश्चिम जिलों में तीन-तीन स्थलों पर मतों की गिनती होगी. 

कहां देख सकते हैं दिल्‍ली चुनाव का रिजल्ट

आपको बता दें कि दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के नतीजे निर्वाचन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.eci.gov.in/ पर देखा जा सकता है. इसी के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की लाइव काउंटिंग भी वेबसाइट पर देखी जा सकती है.

चुनाव आयोग की वेबसाइट सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सीट-वार विजेताओं और लाइव वोटों की गिनती दिखाएगी. इसके अलावा आप रिजल्ट के लिए बने खास पोर्टल https://results.eci.gov.in/  पर भी देख सकते हैं. जानकारी के अनुसार वोटिंग वाले दिन दिल्ली पुलिस के 42 हजार कर्मचारी, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 220 कंपनियां और उत्तर प्रदेश, राजस्थान और राजधानी दिल्ली के 19 हजार के करीब होमगार्ड तैनात थे.

इतने लोगों ने किया था मतदान

इस चुनाव में हिस्सा लेने वाले कुल मतदाताओं में 83 लाख 76 हजार के करीब पुरुष थे. 72 लाख 36 के आसपास महिला और 1 हजार 267 थर्ड-जेंडर के वोटर्स थे. ईवीएम को दी गई सुरक्षा को लेकर दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर.एलिस वाज ने बताया कि, 'हर विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाए गए इन स्‍ट्रॉन्‍ग रूम की भारत निर्वाचन आयोग के प्रोटोकॉल के तहत कड़े सुरक्षा उपायों के साथ सुरक्षा की जा रही है.'

दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम दिवस की तैयारियों पर स्पेशल CP SPNO देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने कहा, "दिल्ली में 19 मतगणना केंद्र हैं. प्रत्येक केंद्र के प्रभारी ADCP बनाए गए हैं. 19 मतगणना केंद्रों पर CAPF की 38 कंपनियां तैनात हैं. स्थानीय पुलिस उम्मीदवारों और जिला चुनाव अधिकारियों के साथ समन्वय में है.