दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट में बम होने की धमकी क्या मिली, यात्रियों में हड़कंप मच गया. एयरपोर्ट से लेकर विमान में सवार यात्रियों तक सोचने लगे कि यह क्या होगा, अब क्या होगा. सुबह के 5 बजकर 30 मिनट पर मिली इस धमकी के बाद लोग दहशत में आ गए. खबर जंगल के आग की तरह फैलती है और लोगों में हड़कंप मच जाता है. किसी शरारती तत्व ने टिश्यू पेपर पर लिखा था 'बम.' आनन फानन में लोग दहशत में आ जाते हैं. किसी को कुछ नहीं सूझता. फ्लाइट में सवार लोगों के पांव तले जमीन खिसकती है और वे वहां से भागना चाहते हैं. बम की धमकी मिलने के बाद कुछ लोग खिड़की से उतरे, कोई फ्लाइट से फिसलकर उतर गया.
फ्लाइट में ऐसा हड़कंप मचा कि लोग फ्लाइट की खिड़कियों से कूदने लगे. दहशत का आलम ऐसा था कि क्रू मेंबर्स ही उन्हें खिड़कियों से बाहर निकालने लगे. लोग प्लेन पर चढ़कर नीचे उतरने लगे. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. PTI ने अपने X चैनल से इस वीडियो को शेयर भी किया है. यात्री डर की वजह से इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो को देखकर लोग भी सवाल उठा रहे हैं क्यों बार-बार संवेदनशील जगहों पर धमकियां मिल रही हैं.
किसने दी है बम की धमकी?
दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने अभी तक यह नहीं बताया है कि किसने बम मिलने की धमकी दी है. धमकी मिलने के बाद ही फायर डिपार्टमेंट और एंटी बम स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची. फ्लाइट को पहले सेफ जोन में खड़ा किया गया, जहां कोई और दूसरा फ्लाइट नहीं था. अधिकारियों ने छानबीन की लेकिन मौके पर कुछ नहीं मिला. अधिकारियों ने कहा है कि घटनास्थल से कुछ भी नहीं मिला.
VIDEO | Passengers of #IndiGo flight from #Delhi to #Varanasi were evacuated via emergency exit following a bomb threat, earlier today.
— Press Trust of India (@PTI_News) May 28, 2024
The aircraft has been moved to isolation bay and further investigations are being carried out. More details are awaited.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/gg8EUKU8U0
बम की दहशत मामले में अब तक क्या हुआ?
इंडिगो की फ्लाइट 6E2211 को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. यह फ्लाइट दिल्ली से वाराणसी जा रही थी. धमकी के बाद सभी प्रोटोकॉल अपनाए गए. एयरक्राफ्ट को बे एरिया की ओर ले जाया गया. एयर पोर्ट सिक्योरिटी गाइडलाइंस के हिसाब से छानबनी की गई लेकिन कुछ हासिल नहीं हुआ. दिल्ली फायर सर्विस को 5.35 सुबह पता चला कि बम की धमकी मिली है. दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं. घबराने की कोई जरूरत नहीं है.