Delhi University: धर्म भ्रष्ट करने की साजिश, महाशिवरात्रि पर छात्रों को परोसा नॉन वेज; आखिर क्या है मामला?
स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने एक-दूसरे पर दिल्ली के साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में हिंसा भड़काने का आरोप लगाया
Delhi University Students Protest: दिल्ली के साउथ एशियन यूनिवर्सिटी (एसएयू) में बुधवार को महाशिवरात्रि के मौके पर यूनिवर्सिटी मेस में मांसाहारी खाना परोसने को लेकर छात्रों के दो गुटों में झड़प हो गई. स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने एक-दूसरे पर यूनिवर्सिटी में हिंसा भड़काने का आरोप लगाया. हालांकि, एसएयू प्रशासन ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है, लेकिन दिल्ली पुलिस ने कहा है कि कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मैदानगढ़ी थाने में दोपहर करीब 3:45 बजे एसएयू में झगड़े के बारे में पीसीआर कॉल आई थी. मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पाया कि मेस में झगड़ा हो रहा था.
आखिर क्या है पूरा मामला? दिल्ली पुलिस ने बताया, "साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में एक छात्रा की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो बुधवार का है और कैंटीन में खाने को लेकर छात्रों के दो गुटों में बहस हुई और फिर मारपीट हो गई. पीड़ित छात्रा ने पीसीआर कॉल कर पुलिस को सूचना दी. फिलहाल पीड़िता की मेडिकल जांच की जा रही है अभी जांच चल रही है." स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने एबीवीपी पर महाशिवरात्रि पर मांसाहारी भोजन परोसना बंद करने की उनकी मांग न मानने पर विश्वविद्यालय के छात्रों पर हमला करने का आरोप लगाया.
SFI का ऑफिसियल स्टेटमेंट:
SFI ने एक ऑफिसियल स्टेटमेंट में कहा, "एबीवीपी ने यूनिवर्सिटी मेस में साउथ एशियन यूनिवर्सिटी के छात्रों पर इसलिए हमला किया क्योंकि वे एबीवीपी की इस कठोर और अलोकतांत्रिक मांग का पालन नहीं कर रहे थे कि महा शिवरात्रि के कारण यूनिवर्सिटी मेस में कोई नॉन-वेज नहीं परोसा जाना चाहिए. वीडियो में एबीवीपी के गुंडे मेस में छात्रों के साथ मारपीट और उन पर हमला करते हुए दिखाई दे रहे हैं. गुंडों ने हमले के दौरान महिला छात्रों के बाल पकड़ लिए और उन्हें हिंसक तरीके से घसीटा. उन्होंने नॉन-वेज खाना परोसने के लिए मेस स्टाफ पर भी हमला किया."
एबीवीपी ने इन दावों से इनकार...
हालांकि, एबीवीपी ने इन दावों से इनकार करते हुए आरोप लगाया कि एसएफआई सदस्यों ने फास्ट कर रहे छात्रों के लिए मेस में जबरन नॉन-वेज खाना परोसने का प्रयास किया. एबीवीपी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, "साउथ एशियन यूनिवर्सिटी में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बड़ी संख्या में छात्रों ने उपवास रखा. धार्मिक आस्था और परंपरा का सम्मान करते हुए इन छात्रों ने पहले मेस प्रशासन से इस खास दिन पर उनके लिए सात्विक भोजन की व्यवस्था करने का अनुरोध किया था. छात्रों की इस मांग को स्वीकार करते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने दो अलग-अलग मेस में से एक में सात्विक भोजन की व्यवस्था की. उपवास करने वाले छात्रों के लिए निर्धारित मेस में जब सात्विक भोजन परोसा जा रहा था, तो एसएफआई से जुड़े लोगों ने वहां जबरन नॉनवेज परोसने की कोशिश की."
झड़प के कथित वीडियो ऑनलाइन सामने आए हैं. एसएफआई दिल्ली ने भी अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें दावा किया गया कि एबीवीपी के सदस्यों ने एसएयू मेस में महिला छात्रों पर हमला किया.