menu-icon
India Daily

फ्लाइट की सीट पर बैठे-बैठे यात्री की गई जान, लैंडिग के बाद ऐसे हुआ मौत का खुलासा

आसिफुल्लाह अंसारी की मौत के बारे में तब पता चला जब सुबह 8.10 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फ्लाइट की लैंडिंग हुई. इस दौरान क्रू मेंमबर्स ने यात्री से बात करने की कोशिश की लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. 

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Air India Passenger Found Dead
Courtesy: Pinterest

Air India Passenger Found Dead: आज, शुक्रवार को हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है जहां दिल्ली से लखनऊ आने वाले एयर इंडिया के विमान (AI2845) में एक यात्री मृत पाया गया. मृतक की पहचान आसिफुल्लाह अंसारी के रूप में हुई है. आसिफुल्लाह अंसारी की मौत के बारे में तब पता चला जब सुबह 8.10 बजे लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फ्लाइट की लैंडिंग हुई. इस दौरान क्रू मेंमबर्स ने यात्री से बात करने की कोशिश की लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. 

बाद में, विमान में मौजूद डॉक्टरों ने यात्री की जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया. यात्री ने अपनी सीट बेल्ट नहीं खोली थी जिससे पता लगा जा सकता है कि यात्री की मौत हवा में ही हो गई. फिलहाल, मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है. रिपोर्ट आने के बाद मौत का सही कारण पता चलेगा. 

महिला यात्री को आया ब्रेन स्ट्रोक

इस बीच, पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है. इससे पहले महीने की शुरुआत में, 82 वर्षीय एक महिला यात्री को ब्रेन स्ट्रोक आया. दिल्ली हवाई अड्डे एयर इंडिया द्वारा व्हीलचेयर की व्यवस्था नहीं करने के कारण  महिला को फ्लाइट की लैंडिंग के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

परिवार ने लगाया एयर इंडिया पर आरोप

महिला के परिवार ने दावा किया कि उसे दिल्ली से बेंगलुरु के लिए उड़ान भरनी थी और व्हीलचेयर पहले से बुक थी. हवाई अड्डे पर पहुंचने पर एयर इंडिया के कर्मचारियों ने व्हीलचेयर उपलब्ध नहीं कराई. हालांकि, एयर इंडिया ने परिवार के दावों को खारिज कर दिया और कहा कि व्हीलचेयर के लिए यात्री द्वारा एक घंटे तक इंतजार करने के आरोप निराधार हैं.