पहले बेंगलुरू फिर तमिलनाडू… सिर्फ एग्जाम छोड़ने के लिए घर से 2000 Km दूर भागा लड़का

आजकल बच्चे एग्जाम न देने के लिए क्या-क्या करते हैं, ये तो किसी से छिपा नहीं है. लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें 17 साल के एक लड़के ने अपनी 11वीं क्लास के एग्जाम से बचने के लिए एक अलग ही रास्ता अपनाया.

Delhi Teenager Travels Tamil Nadu To Avoid Exams: आजकल बच्चे एग्जाम न देने के लिए क्या-क्या करते हैं, ये तो किसी से छिपा नहीं है. लेकिन एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें 17 साल के एक लड़के ने अपनी 11वीं क्लास के एग्जाम से बचने के लिए एक अलग ही रास्त अपनाया. एग्जाम से बचने के लिए यह लड़का घर से भाग गया. वो दिल्ली से बेंगलुरू होते हुए तमिलनाडु तक गया जिसके अनुसार इस लड़के ने लगभग 2,000 किलोमीटर का सफर तय किया. 

लड़के ने सबसे पहले बेंगलुरू के लिए ट्रेन पकड़ी और फिर बस और ऑटो-रिक्शा से सफर किया. फिर वो तमिलनाडु के कृष्णागिरी पहुंचा. इसके बाद उसने निर्माणाधीन इमारत में मजदूर के तौर पर काम करना शुरू कर दिया और कृष्णागिरी में एक झोपड़ी में रहने लगा. 

बच्चा ढूंढने के लिए भेजी गई पुलिस: 

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के डीसीपी विक्रम सिंह के अनुसार, लड़के के पिता ने 21 फरवरी को गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया था कि उनका बेटा घर से चला गया है और उसने एक मैसेज भेजा है. इस मैसेज में उस लड़के ने कहा है कि उसे न ढूंढा जाए. पुलिस ने मामला दर्ज किया और उसे ढूंढने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई. 

जांच के दौरान यह पता चला कि यह लड़का तमिलनाडू में है. फिर उन्होंने आगे जांच की और उन्हें पता चला कि वह कृष्णगिरी जाने से पहले बेंगलुरू गया था. इसके बाद एक टीम बेंगलुरू भेजी गई, जो आखिरकार उस जगह पहुंच गई जहां लड़का था. फिर यह भी पता चला कि यह लड़का दिल्ली के कनॉट प्लेस के एक स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र था. वह अपने लास्ट एग्जाम से बचने के लिए भाग गया था. उसे खोजने के बाद पुलिस ने उसे उसके माता-पिता को सौंप दिया. इस लड़के के लिए काउंसलिंग की व्यवस्था की गई.