Winter Vacation: दिल्ली के स्कूलों में विंटर की छुट्टियां कम, 15 नहीं अब 6 जनवरी को वेकेशन खत्म

Delhi Schools Winter Vacation: दिल्ली के स्कूलों में 1 से 6 जनवरी 2024 तक विंटर वेकेशन रहेगा. दिल्ली सरकार की ओर से विंटर वेकेशन को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है.

Delhi Schools Winter Vacation: दिल्ली के सभी स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियों (Winter Vacations) की घोषणा कर दी गई है. सर्दियों की छुट्टियां 1 जनवरी से 2024 से शुरू होंगी. इस बार 6 जनवरी तक ही दिल्ली के सभी स्कूलों में विंटर वेकेशन घोषित किया गया है. ऐसे में इस बार सर्दियों की छुट्टियां पिछले सालों की तुलना में कम हैं. दिल्ली सरकार (Delhi Government) की ओर से विंटर वेकेशन को लेकर एडवाइजरी भी जारी की गई है. 

छुट्टियां विंटर वेकेशन का हिस्सा

शिक्षा निदेशालय ने एक सर्कुलर में कहा गया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए शीतकालीन अवकाश 1 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक निर्धारित किया गया था. लेकिन दिल्ली में खराब एयर क्वालिटी के कारण स्कूली बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव ना पड़े, इसलिए 9 नवंबर से 18 नवंबर तक स्कूल बंद कर दिए गए थे. ये छुट्टियां विंटर वेकेशन का एक हिस्सा से निकाल कर दी गई थीं.

वायु प्रदूषण की वजह से बंद रहे स्कूल 

गौरतलब है कि, दिवाली से पहले शिक्षा निदेशालय ने 9 से 18 नवंबर तक स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी थी. दिल्ली में वायु प्रदूषण सूचकांक 500 के आसपास पहुंचने के कारण शिक्षा निदेशालय ने 'विंटर ब्रेक' यानी सर्दियों की छुट्टी घोषित करने का निर्णय लिया था. शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आदेश के बाद 9 से 18 नवंबर तक दिल्ली के सभी स्कूल बंद रहे थे.