menu-icon
India Daily

दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की फिर मिली धमकी, एक सप्ताह के भीतर तीसरी घटना

डीएपीएस आरके पुरम समेत दिल्ली के कई स्कूलों को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. 2 दिन पहले ही दिल्ली के करीब 30 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी. यह धमकियां ईमेल करके दी जा रही हैं. 

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Delhi schools again receive bomb threat
Courtesy: x

Delhi Schools Bomb Threat: दिल्ली पुलिस के अनुसार , डीपीएस आरके पुरम सहित दिल्ली के कई स्कूलों को शनिवार को बम की धमकी वाले ईमेल मिले. शुक्रवार को शहर के लगभग 30 निजी स्कूलों को बम की धमकी वाले ईमेल मिले, जो इस सप्ताह की दूसरी ऐसी घटना है. 9 दिसंबर को भी ऐसी ही स्थिति हुई थी, जब 44 स्कूलों को बम की झूठी धमकियों के साथ निशाना बनाया गया था.

ईमेल में 13 और 14 दिसंबर को संभावित विस्फोटों की चेतावनी दी गई है, जिसमें कहा गया है कि, "आपके स्कूल परिसर में बहुत सारे विस्फोटक हैं" जो "इमारतों को नष्ट करने और लोगों को नुकसान पहुंचाने" के लिए पर्याप्त शक्तिशाली हैं.

कथित तौर पर एक डार्क वेब समूह द्वारा भेजे गए इस संदेश में स्कूलों में सुरक्षा कमजोरियों को उजागर किया गया था, विशेष रूप से "स्कूलों में शुरू से अंत तक एक समान समय" और प्रवेश बिंदुओं पर बैग की अपर्याप्त जांच की ओर इशारा किया गया था. 

मौके पर पुलिस टीम

एएनआई ने पुलिस के हवाले से बताया कि आरके पुरम के दिल्ली पब्लिक स्कूल सहित दिल्ली के कई स्कूलों को शनिवार को एक बार फिर ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली. पुलिस अधिकारी और अन्य टीमें इन स्कूलों में मौजूद हैं. अधिकारियों ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है कि ये बम की धमकियां झूठी हैं या नहीं. capytopa@gmail.com से भेजे गए धमकी भरे ईमेल में कोई मांग शामिल नहीं थी, हालांकि सोमवार को मिली धमकी में 30,000 डॉलर की मांग की गई थी.

रिजर्व बैंक को भी बम से उड़ाने की धमकी

देश में मौजूदा समय में बस से उड़ाने की धमकियों वाले मेल की बाढ़ आ गई है. शुक्रवार को भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर को भी इसी तरह के ईमेल किए गए थे. जिसमें दावा किया गया था कि बैंक के भीतर विस्फोटक हैं. इस सूचना के बाद मुंबई पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू की थी. फिलहाल, रिजर्व बैंक में बम की धमकी भी झूठी साबित हुई है.