menu-icon
India Daily

दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों को मिली बम की धमकी, पुलिस ने शुरू की जांच

Delhi School Bomb Threat: दिल्ली और नोएडा के स्कूलों को एक बार फिर बम की धमकी भरे संदेश मिले हैं, जिसके बाद सुरक्षा उपाय और आपातकालीन प्रोटोकॉल लागू किए गए हैं. धमकियों के बाद, स्कूल प्रशासन और कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) को सक्रिय कर दिया है.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Delhi school bomb threat

Delhi School Bomb Threat: पूर्वी दिल्ली और नोएडा के कई स्कूलों को शुक्रवार को ईमेल के जरिए बम धमकी मिली, जिसके बाद सुरक्षा इंतजाम पुख्ता किए गए. धमकी के बाद, स्कूल प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी और स्कूलों को टेम्पररी बंद कर दिया. स्कूल की तरफ से माता-पिता को एक मैसेज मिला है जिसमें बताया गया, "आज सुबह प्राप्त ईमेल धमकी के कारण, हम अपने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आज स्कूल बंद कर रहे हैं. अधिकारियों से आगे की निर्देश और मंजूरी ली जा रही है."

अधिकारियों ने जांच शुरू की धमकियों के बाद दिल्ली पुलिस और साइबर क्राइम यूनिट ने सोर्स का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है. स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसेजर्स (SOPs) एक्टिव कर दी गईं और प्रभावित स्कूलों में सुरक्षा जांच की गई. अधिकारियों ने जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है, क्योंकि स्थिति को जांचा जा रहा है. 

 

खबर अपडेट हो रही है...