menu-icon
India Daily

दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की हत्या, शराब माफिया ने कार से कुचला, 10 मीटर तक घसीटा

Delhi Road Rage Incident: दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की रोड रेज की घटना में हत्या कर दी गई. वारदात के बाद आरोपी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस कांस्टेबल की शनिवार रात नागलोई क्षेत्र में हुए रोड रेज में हत्या कर दी गई. वारदात के दौरान कांस्टेबल ने एक कार चला रहे शख्स से रास्ता बदलने को कहा था, तभी उसकी कुचलकर हत्या कर दी गई.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Delhi road rage incident
Courtesy: X Post

Delhi Road Rage Incident: दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल की शनिवार रात नागलोई इलाके में हुए रोड रेज (सड़क पर हुए झगड़े) मामले में हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि कांस्टेबल ने आरोपी कार सवार को आराम से चलने की सलाह दी थी. इसके बाद आरोपी ने कार की रफ्तार बढ़ा दी और दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को कुचल दिया. 

बताया जा रहा है कि आरोपी ने कार से दिल्ली के कांस्टेबल को करीब 10 मीटर तक घसीटा और फिर एक दूसरी गाड़ी को टक्कर मार दी. वारदात के बाद आरोपी कार से उतरकर फरार हो गया. उधर, मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कार जब्त कर ली है और फरार ड्राइवर की तलाश में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक, वारदात को एक शराब माफिया ने अंजाम दिया है. कहा जा रहा है कि कांस्टेबल ने शराब माफिया को आराम से कार ड्राइव करने की सलाह दी. इसके थोड़ी देर बाद ही आरोपी ने अपनी कार से दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल संदीप की कुचलकर हत्या कर दी. 

जानकारी के मुताबिक, घटना के दौरान संदीप सिविल ड्रेस में था और नांगलोई इलाके में हो रही चोरी की घटनाओं के पीछे की वजहों की जांच के लिए ड्यूटी कर रहा था. इस दौरान संदीप बाइक से था. कहा जा रहा है कि सड़क पर एक कार ने संदीप की बाइक को ओवरटेक किया. इसके बाद संदीप ने कार सवार को आराम से चलने की सलाह दी और आगे बढ़ गया.

कहा जा रहा है कि संदीप जैसे आगे बढ़ा,पीछे से आ रहे कार सवार ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी और कुचलता हुआ आगे बढ़ गया. कार सवार ने संदीप को बाइक समेत करीब 10 मीटर तक घसीटता रहा. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से संदीप को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. 

पुलिस के मुताबिक, वारदात को अंजाम देने वाली कार में दो लोग सवार थे. संदीप की कार को टक्कर मारने के बाद दोनों कार से उतरकर फरार हो गए. सूत्रों का दावा है कि कार में सवार दोनों आरोपियों में से एक शख्स अवैध शराब के कारोबार में शामिल है. हालांकि, पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

अरविंद केजरीवाल ने घटना को लेकर उठाए सवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने घटना को लेकर दिल्ली की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. उन्होंने एक दिन पहले की तीन वारदातों का जिक्र करते हुए कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है. वहीं, आप नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल फिलहाल विदेश यात्रा पर हैं, जबकि भाजपा सांसद अनुपस्थित हैं. 

भारद्वाज ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि दिल्ली में गैंग और गैंगस्टर्स का उदय. नांगलोई स्वीट शॉप पर जबरन वसूली के लिए फायरिंग. नारायणा कार शोरूम पर जबरन वसूली के लिए फायरिंग. गुलाबी बाग में 3 करोड़ के आभूषण लूटे. महिपालपुर होटल में गोलीबारी. एलजी साहब विदेश यात्रा पर, भाजपा सांसद लापता.

भारद्वाज ने उपराज्यपाल से कार्रवाई करने का आग्रह करते हुए आरोप लगाया कि पिछले दो वर्षों से वह दिल्ली सरकार के प्रयासों में बाधा डाल रहे हैं और अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में विफल रहे हैं. 

सौरभ भारद्वाज ने एक अन्य पोस्ट में कहा कि मैं आपसे हाथ जोड़कर विनती करता हूं कि कृपया अब कुछ काम कर दीजिए. आपने पिछले 2 साल दिल्ली सरकार के काम को रोकने में ही बिता दिए. आप हमारी कमियां निकालते रहे. लेकिन जो जिम्मेदारी आपकी है, उसमें आप पूरी तरह से विफल रहे हैं. आपका वोट भी गुजरात में है, लेकिन हमें दिल्ली में ही रहना है.

दिल्ली में हथियारबंद गिरोहों की ओर से गोलीबारी की दो घटनाएं सामने आईं, इसके कुछ ही घंटों बाद राष्ट्रीय राजधानी में एक सेकंड हैंड लग्जरी कार शोरूम को निशाना बनाकर गोलीबारी की गई. शनिवार तड़के अज्ञात शूटरों के एक गिरोह ने दक्षिणी दिल्ली के महिपालपुर इलाके में एक होटल को निशाना बनाया. करीब 2.30 बजे दो लोग मोटरसाइकिल पर आए और दक्षिणी दिल्ली के इम्प्रेस होटल के मुख्य प्रवेश द्वार पर करीब पांच से छह गोलियां चलाईं.