कहीं डूबी बसें, किसी ने बीच सड़क चलाई बोट, दिल्ली में बारिश ने बना दिया 'माहौल'

Delhi Rain: राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह भारी बारिश हुई, जिससे बड़े पैमाने पर जलभराव, यातायात बाधित हुआ और निचले इलाकों में बाढ़ जैसी हालात बन गई है. दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के कारण मिंटो रोड पर अंडर ब्रिज में पानी भर गया है. धौला कुआं, मोती बाग, आईटीओ और नोएडा क्षेत्र के कई सेक्टर जलमग्न हैं.

Social Media
India Daily Live

दिल्ली में बारिश तो आई, लेकिन पहली बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया है. शहर के कई इलकों की सड़क पानी में डूब गई हैं. दिल्ली-NCR में अल सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है. पूरे दिन आज मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है. बादल जमकर बरस रहे हैं. आज सुबह 10 बजे तक बारिश ज्यादा होगी. फिर उसके बाद बारिश थोड़ी कम होगे. लेकिन शाम में फिर से बारिश होगी. 

दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को भारी बारिश हुई, जिससे शहर के निवासियों और यात्रियों का सामान्य जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ. कई इलाकों में जलभराव हो गया है और कई निचले इलाकों में घरों में पानी घुस गया है. यातायात प्रभावित हुआ है और जलभराव के कारण कई लोग सड़क पर फंसे हुए हैं. मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में मात्र तीन घंटों में लगभग 15 सेमी बारिश हुई. सुबह 2.30 बजे से 5.30 बजे तक सफदरजंग स्थित शहर की मुख्य वेधशाला ने 148.5 मिमी बारिश दर्ज की.

 

29 जून को भारी बारिश का अनुमान

देश की राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में तड़के सुबह अच्छी बरसात हुई. गर्मी से तो राहत मिली पर बारिश के सारे पोल खोल दिए. देश 29 जून को सबसे अधिक बारिश होगी. अगले दो दिनों तक बारिश के अनुमान हैं. एक जुलाई से बारिश में कमी आएगी.