दिल्ली में बारिश तो आई, लेकिन पहली बारिश ने शहर को पानी-पानी कर दिया है. शहर के कई इलकों की सड़क पानी में डूब गई हैं. दिल्ली-NCR में अल सुबह से ही मूसलाधार बारिश हो रही है. पूरे दिन आज मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है. बादल जमकर बरस रहे हैं. आज सुबह 10 बजे तक बारिश ज्यादा होगी. फिर उसके बाद बारिश थोड़ी कम होगे. लेकिन शाम में फिर से बारिश होगी.
दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को भारी बारिश हुई, जिससे शहर के निवासियों और यात्रियों का सामान्य जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ. कई इलाकों में जलभराव हो गया है और कई निचले इलाकों में घरों में पानी घुस गया है. यातायात प्रभावित हुआ है और जलभराव के कारण कई लोग सड़क पर फंसे हुए हैं. मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में मात्र तीन घंटों में लगभग 15 सेमी बारिश हुई. सुबह 2.30 बजे से 5.30 बजे तक सफदरजंग स्थित शहर की मुख्य वेधशाला ने 148.5 मिमी बारिश दर्ज की.
#WATCH | Delhi: Heavy overnight rainfall leaves several parts of Delhi waterlogged.
— ANI (@ANI) June 28, 2024
Visuals near Bhikaji Cama Place metro station. pic.twitter.com/KjXTEAXs3S
बारिश के कारण शहर में भारी तबाही मची. बारिश के कारण दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा कारों पर गिर जाने से छह लोग घायल हो गए. बारिश के कारण शहर में भारी तबाही मची. बारिश के कारण दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 की छत का एक हिस्सा कारों पर गिर जाने से छह लोग घायल हो गए.
तीन मूर्ति मार्ग, मूलचंद, मिंटो रोड, आनंद विहार, महरौली बदरपुर रोड, मंडावली, भीकाजी कामा प्लेस, मधु विहार, प्रगति मैदान, मुनिरका, धौला कुआं, मोती बाग, आईटीओ और नोएडा क्षेत्र के कई सेक्टर जलमग्न हैं. दक्षिण पूर्वी दिल्ली के चित्तरंजन पार्क में घरों में पानी घुस गया, जिससे घरेलू सामान और फर्नीचर को नुकसान पहुंचा.
Traffic Alert
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) June 28, 2024
Traffic is affected on W-Point Tilak Bridge road in both the carriageways from A-Point to W-Point and vice-versa due to waterlogging below Tilak Bridge W-point. Kindly plan your journey accordingly. pic.twitter.com/qA4u6dEPZL
ट्रैफिक पुलिस ने कई इलाकों में डायवर्जन की घोषणा की है. दिल्ली मेरठ हाईवे, धौला कुआं फ्लाईओवर के पास नारायणा-मोती बाग रोड, आजाद मार्केट अंडरपास पर वीर बंदा बैरागी मार्ग, तिलक ब्रिज, अरबिंदो मार्ग, अणुव्रत मार्ग और एम्स की ओर जाने वाली कई सड़कों सहित प्रमुख सड़कों पर पानी भर गया है और पुलिस ने यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दी है. शहर में जलमग्न सड़कों और अंडरपास पर कई वाहन फंसे देखे गए.
#WATCH | Several vehicles submerged as incessant rainfall causes severe waterlogging in parts of Delhi.
— ANI (@ANI) June 28, 2024
(Visuals from Moolchand) pic.twitter.com/yzCBKBLVz8
29 भाजपा पार्षद रविंदर सिंह नेगी ने दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रतीकात्मक विरोध के तौर पर एक नाव चलाई. उन्होंने कहा, "सभी पीडब्ल्यूडी नाले ओवरफ्लो हो रहे हैं. मानसून से पहले उनकी सफाई नहीं की गई। इससे जलभराव हो गया है. विनोद नगर जलमग्न हो गया है.
#WATCH | Delhi: BJP Councillor Ravinder Singh Negi rows an inflatable boat amid severe waterlogging as a symbolic protest against Delhi Government. Visuals from NH9 area.
— ANI (@ANI) June 28, 2024
He says, "...All PWD drains are overflowing. They didn't get it cleaned ahead of Monsoon. This has led to… pic.twitter.com/eUMivjGYsR
देश की राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में तड़के सुबह अच्छी बरसात हुई. गर्मी से तो राहत मिली पर बारिश के सारे पोल खोल दिए. देश 29 जून को सबसे अधिक बारिश होगी. अगले दो दिनों तक बारिश के अनुमान हैं. एक जुलाई से बारिश में कमी आएगी.