दिल्ली में अब स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, प्रशांत विहार में विस्फोट के एक दिन बाद भेजा ईमेल

दिल्ली के रोहिणी में प्रशांत विहार इलाके में विस्फोट के 24 घंटे बाद एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली. दिल्ली पुलिस को जैसे ही इसकी जानकारी मिली दिल्ली फायर सर्विस की टीम स्कूल में पहुंची और गहन तलाशी अभियान चलाया.

PtI video grab
Hemraj Singh Chauhan

दिल्ली के रोहिणी में एक प्राइवेट स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. शुक्रवार को एक ईमेल के जरिए स्कूल को ये धमकी मिली. 24 घंटे पहले ही गुरुवार को रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में एक कम तीव्रता वाला विस्फोट हुआ था. इस धमाके में एक शख्स घायल हो गया था. दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों ने बताया कि बम की धमकी अफवाह थी. 

उन्होंने बताया कि स्कूल परिसर में गहन तलाशी अभियान चलाया गया. इसमें कुछ भी बरामद नहीं हुआ. इससे पता चलता है कि ये एक अफवाह थी. एक अधिकारी के दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस को शुक्रवार सुबह 10.57 बजे बम की धमकी वाले ईमेल के बारे में कॉल आया था. 

 

पूरे स्कूल परिसर की जांच की गई
न्यूज एजेंसी पीटीआई के बात करते हुए एक अधिकारी ने बताया कि बम की सूचना मिलने के बाद तुरंत दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) की एक टीम  मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस, बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वायड और डीएफएस कर्मियों ने मिलकर स्कूल के पूरे परिसर की जांच की और गहन तलाशी ली.  हालांकि  पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

दिल्ली में रोहिणी में तीसरा मामला सामने आया 
दिल्ली में गुरुवार को पूर्व सीएम अरविंद  केजरीवाल की प्रेस कांफ्रेंस चल रही थी. तो प्रशांत विहार इलाक में ये धमाका हुआ. आम आदमी पार्टी ने इसे लेकर केंद्र सरकार को घेरा. आप नेताओं ने कहा कि दिल्ली दुनिया का सबसे असुरक्षित शहर बन चुका है. गुरुवार को सुबह जो विस्फोट हुआ था. पुलिसे के मुताबिक वो आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) की वजह से हुआ था, जो कम तीव्रता का था.

इससे पहले पिछले महीने 20 अक्टूबर को दिल्ली के रोहिणा में सीआरपीएफ के स्कूल के पास विस्फोट हुआ था. इस विस्फोट में स्कूल की दीवार टूट गई गई थी. इसके साथ ही स्कूल परिसर की खिड़कियों के शीशे टूट गए थे.पुलिस ने इस मामले की हर एंगल से जांच की थी. जिसमें आतंकवाद भी शामिल था. गुरुवार को जो
विस्फोट हुआ था. उसमें पुलिस को लगता है कि  भूरे रंग के पैकेट में लिपटा विस्फोटक तीन कैमिकल से बना था. ये कैमिकल हाइड्रोजन पेरोक्साइड, बोरेट और नाइट्रेट  के मिश्रण से बनाया गया था. इसका कुल वजन 2 किलोग्राम से अधिक था.