दिल्ली के रोहिणी में एक प्राइवेट स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. शुक्रवार को एक ईमेल के जरिए स्कूल को ये धमकी मिली. 24 घंटे पहले ही गुरुवार को रोहिणी के प्रशांत विहार इलाके में एक कम तीव्रता वाला विस्फोट हुआ था. इस धमाके में एक शख्स घायल हो गया था. दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारियों ने बताया कि बम की धमकी अफवाह थी.
उन्होंने बताया कि स्कूल परिसर में गहन तलाशी अभियान चलाया गया. इसमें कुछ भी बरामद नहीं हुआ. इससे पता चलता है कि ये एक अफवाह थी. एक अधिकारी के दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस को शुक्रवार सुबह 10.57 बजे बम की धमकी वाले ईमेल के बारे में कॉल आया था.
STORY | Delhi: Private school receives bomb threat email day after low-intensity blast
— Press Trust of India (@PTI_News) November 29, 2024
READ: https://t.co/wnoJaoCdmN
VIDEO: #DelhiBlast #Rohini #prashantviharblast pic.twitter.com/t6egvw3Izn
पूरे स्कूल परिसर की जांच की गई
न्यूज एजेंसी पीटीआई के बात करते हुए एक अधिकारी ने बताया कि बम की सूचना मिलने के बाद तुरंत दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) की एक टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस, बम निरोधक दस्ते, डॉग स्क्वायड और डीएफएस कर्मियों ने मिलकर स्कूल के पूरे परिसर की जांच की और गहन तलाशी ली. हालांकि पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
दिल्ली में रोहिणी में तीसरा मामला सामने आया
दिल्ली में गुरुवार को पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल की प्रेस कांफ्रेंस चल रही थी. तो प्रशांत विहार इलाक में ये धमाका हुआ. आम आदमी पार्टी ने इसे लेकर केंद्र सरकार को घेरा. आप नेताओं ने कहा कि दिल्ली दुनिया का सबसे असुरक्षित शहर बन चुका है. गुरुवार को सुबह जो विस्फोट हुआ था. पुलिसे के मुताबिक वो आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) की वजह से हुआ था, जो कम तीव्रता का था.
इससे पहले पिछले महीने 20 अक्टूबर को दिल्ली के रोहिणा में सीआरपीएफ के स्कूल के पास विस्फोट हुआ था. इस विस्फोट में स्कूल की दीवार टूट गई गई थी. इसके साथ ही स्कूल परिसर की खिड़कियों के शीशे टूट गए थे.पुलिस ने इस मामले की हर एंगल से जांच की थी. जिसमें आतंकवाद भी शामिल था. गुरुवार को जो
विस्फोट हुआ था. उसमें पुलिस को लगता है कि भूरे रंग के पैकेट में लिपटा विस्फोटक तीन कैमिकल से बना था. ये कैमिकल हाइड्रोजन पेरोक्साइड, बोरेट और नाइट्रेट के मिश्रण से बनाया गया था. इसका कुल वजन 2 किलोग्राम से अधिक था.