दिल्ली के प्रशांत विहार में एक धमाके की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि जब दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रेस कांफ्रेंस चल रही थी तब प्रशांत विहार इलाके में ये धमाका हुआ. इस विस्फोट में एक शख्स को मामूली चोटें आई हैं. धमाके के बाद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली दुनिया का सबसे असुरक्षित शहर है.
आम आदमी पार्टी लगातार चुनाव से पहले राजधानी में सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार और उपराज्यपाल वीके सक्सेना को निशाने पर ले रही है. दिल्ली फायर सर्विस ने धमाके पर जानकारी देते हुए कहा कि आज सुबह 11.48 बजे प्रशांत विहार इलाके से विस्फोट की सूचना मिली. इसके बाद दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं.
VIDEO | Explosion reported in Prashant Vihar area of #Delhi. Fire tenders reach the spot. More details awaited.
— Press Trust of India (@PTI_News) November 28, 2024
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/Rchohvl1vY
कम तीव्रता वाला था विस्फोट
दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि ये विस्फोट 20 अक्टूबर को रोहिणी में सीआरपीएफ स्कूल के पास हुए विस्फोट के जैसा है. वहीं एबीपी न्यूज का कहना है कि उसके सूत्रों ने बताया कि विस्फोट की तीव्रता वाला कम थी. सीआरपीएफ स्कूल के पास जो विस्फोट हुआ था, उसमें स्कूल की दीवार टूट गई गई थी और परिसर की खिड़कियों के शीशे टूट गए थे.
सिगरेट की वजह से हुआ विस्फोट
बताया जा रहा है कि विस्फोट सिगरेट की वजह से हुआ. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक एक व्यक्ति ने अपने कुत्ते को टहलाते समय सिगरेट के बचे हुए हिस्से को लापरवाही से कूड़े के ढेर में फेंक दिया था. इसके बाद ये विस्फोट हुआ. पुलिस को संदेह है कि विस्फोट एक आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) की वजह से हुआ था, जिसे जिसे सरकारी अधिकारियों को संदेश देने के लिए लगाया गया था.
तीन कैमिकल से बना था विस्फोटक
पुलिस को इस बात का संदेह भी है कि भूरे रंग के पैकेट में लिपटा यह विस्फोटक तीन कैमिकल हाइड्रोजन पेरोक्साइड, बोरेट और नाइट्रेट के मिश्रण से बनाया गया था, जिसका वजन 2 किलोग्राम से अधिक था.