दिल्ली को जल्द मिलेगा नया मुख्यमंत्री, बीजेपी ने 9 नाम किए शॉर्टलिस्ट; देखें किसका नाम है सबसे आगे?

दिल्ली के अगले मुख्यमंत्री के चयन को लेकर अटकलें अगले सप्ताह समाप्त हो सकती हैं. राजनीतिक हलकों में कई संभावित नामों की चर्चा हो रही है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक किसी भी नाम की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. सूत्रों के अनुसार, पार्टी ने 9 विधायकों को शॉर्टलिस्ट किया है.

Delhi Politics

Delhi Politics: दिल्ली में नए मुख्यमंत्री के चयन को लेकर सियासी अटकलें तेज हो गई हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 70 में से 48 सीटें जीतकर ऐतिहासिक प्रदर्शन किया, लेकिन अब सवाल उठ रहा है कि राजधानी की कमान किसे सौंपी जाएगी. सूत्रों के मुताबिक, पार्टी ने 9 विधायकों के नाम शॉर्टलिस्ट कर लिए हैं और अगले हफ्ते इस पर अंतिम मुहर लग सकती है.

पीएम मोदी की वापसी के बाद होगा फैसला

आपको बता दें कि 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए गए थे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 फरवरी को फ्रांस और अमेरिका के आधिकारिक दौरे पर चले गए. उनकी गैरमौजूदगी में मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा टाल दी गई थी. अब 14 फरवरी को पीएम मोदी के लौटने के बाद बीजेपी शीर्ष नेतृत्व इस पर अंतिम निर्णय लेने के लिए बैठक करेगा. इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.

शॉर्टलिस्ट हुए 9 विधायक, 17-18 फरवरी को अहम बैठक

वहीं बीजेपी ने 48 में से 9 विधायकों के नाम शॉर्टलिस्ट किए हैं. इन विधायकों में से ही मुख्यमंत्री, मंत्री और स्पीकर का चयन किया जाएगा. माना जा रहा है कि 17 या 18 फरवरी को विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नए मुख्यमंत्री का नाम घोषित किया जाएगा. इस बैठक के बाद दिल्ली में नई सरकार के शपथ ग्रहण की औपचारिक तैयारियां शुरू हो जाएंगी.

27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की वापसी

बीजेपी ने 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिला, लेकिन बीजेपी ने 48 सीटें जीतकर बड़ी बढ़त बना ली. आम आदमी पार्टी केवल 22 सीटों पर सिमट गई, और उसके कई दिग्गज नेता चुनाव हार गए.

सीएम पद की दौड़ में कौन-कौन?

बताते चले कि बीजेपी ने बिना किसी मुख्यमंत्री चेहरे के चुनाव लड़ा था, लेकिन अब सीएम पद के लिए कई नाम चर्चा में हैं. इनमें सबसे आगे प्रवेश वर्मा का नाम बताया जा रहा है, जिन्होंने नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल को हराकर बीजेपी के लिए बड़ी जीत दर्ज की.

इसके अलावा, सतीश उपाध्याय, आशीष सूद, जितेंद्र महाजन और विजेंद्र गुप्ता जैसे नाम भी सीएम पद की रेस में हैं. सतीश उपाध्याय दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष रह चुके हैं, जबकि आशीष सूद को पंजाबी समुदाय का प्रमुख चेहरा माना जाता है. विजेंद्र गुप्ता और जितेंद्र महाजन भी संगठन में सक्रिय भूमिका निभाते आए हैं. अब सबकी नजरें बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व पर टिकी हैं, जो जल्द ही दिल्ली को उसका नया मुख्यमंत्री देने वाला है.