महिलाओं की सम्मान राशि पर AAP ने BJP को घेरा, आतिशी ने लिखी CM रेखा गुप्ता को चिट्ठी
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को एक पत्र भेजा है, जिसमें उन्होंने महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने की योजना पर चर्चा के लिए समय की मांग की है. यह योजना प्रधानमंत्री मोदी द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान घोषित की गई थी.
Delhi Politics: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और आप विधायक आतिशी ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखकर महिला सम्मान निधि योजना पर चर्चा के लिए समय मांगा है. आतिशी ने पत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनावी वादे का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने 31 जनवरी 2025 को द्वारका रैली में दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने की गारंटी दी थी. लेकिन सरकार बनने के बाद भी यह योजना पहली कैबिनेट बैठक में लागू नहीं हुई.
आपको बता दें कि आतिशी ने अपने पत्र में लिखा, ''20 फरवरी को नई सरकार की पहली कैबिनेट बैठक हुई, लेकिन महिलाओं के लिए 2500 रुपये प्रतिमाह की योजना को मंजूरी नहीं मिली. दिल्ली की लाखों महिलाएं मोदी जी की इस गारंटी पर भरोसा कर रही थीं, लेकिन अब वे खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही हैं.'' उन्होंने मुख्यमंत्री से 23 फरवरी 2025 को आप विधायकों के प्रतिनिधिमंडल को मिलने का समय देने का अनुरोध किया ताकि इस योजना पर ठोस कार्यवाही की जा सके.
आतिशी का बीजेपी पर हमला
वहीं आतिशी ने इस मुद्दे पर लगातार बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि, ''दिल्ली सरकार ने अपने पहले ही दिन जनता से धोखा देना शुरू कर दिया. चुनाव से पहले पीएम मोदी और भाजपा नेताओं ने कहा था कि पहली कैबिनेट बैठक में यह योजना पास होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. एक महिला मुख्यमंत्री होते हुए भी रेखा गुप्ता ने दिल्ली की महिलाओं से किया वादा तोड़ दिया.''
राजनीतिक विवाद गहराया
इसके अलावा, आम आदमी पार्टी इस योजना को लेकर बीजेपी पर जनता को गुमराह करने का आरोप लगा रही है, जबकि बीजेपी अभी तक इस पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे रही. अब देखना होगा कि रेखा गुप्ता सरकार इस योजना पर क्या रुख अपनाती है और क्या महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह की गारंटी सच में मिलेगी या यह सिर्फ चुनावी वादा बनकर रह जाएगा.